भारत के साथ बांग्लादेश आए दिन तनाव बढ़ा रहा है. कभी सीमा विवाद, तो कभी शेख हसीना की वापसी की मांग कर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने साफ संदेश दिया है कि वह भारत को पसंद नहीं कर रही है. दूसरी और यही सरकार पाकिस्तान से अपनी करीबी बढ़ाने में लगी है. अब दोनों देशों ने एक और बिजनेस डील साइन की है, जिससे पाकिस्तान को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है.
बांग्लादेश और पाकिस्तान की अपेक्स बिजनेस बॉडीज ने दोनों देशों के बीच कारोबार को मजबूत करने के लिए एक MOU (Memorandum of Understanding) साइन किया है. इसके तहत दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए एक जॉइंट बिजनेस काउंसिल का गठन किया गया है.
Pakistani business delegation meets adviser for commerce of Bangladesh
Dhaka, January 12, 2025:
A business delegation from Pakistan, led by Mr. Atif Ikram Sheikh, President of Pakistan Federation of Chambers of Commerce and Industry (FPCCI), met with Sheikh Bashir Uddin, Adviser pic.twitter.com/HE5jOjq46c
— Mohsin Raza KHAN (@mohsinrz) January 12, 2025
दोनों देशों में बढ़ेगा व्यापार
ढाका में पाकिस्तान उच्चायोग सईद अहमद मारूफ ने अपने बयान में कहा कि जाइंट बिजनेस काउंसिल व्यापार और निवेश संबंधी जानकारियों के आदान-प्रदान और व्यापार प्रतिनिधिमंडलों के गठन के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी.
इस डील पर फेडरेशन ऑफ बांग्लादेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FBCCI) के प्रशासक हाफिजुर रहमान और पाकिस्तान फेडरेशन ऑफ चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FPCCI) के अध्यक्ष आतिफ इकराम शेख ने हस्ताक्षर किए. इस डील के बाद दोनों देशों के व्यापार में तेजी आने की उम्मीद है. हालांकि भारत अभी भी बांग्लादेश का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है.
SAARC और OIC की मदद से बढ़ाएंगे व्यापार
हाफिजुर रहमान ने द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) और इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की मदद लेने पर जोर दिया है. रहमान ने कहा कि पहले से दोनों देशों के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है, फिर भी कृषि, फार्मास्यूटिकल, चमड़ा, मशीनरी, रसायन और आईसीटी क्षेत्रों में मिलकर काम करने के दोनों देशों के पास पर्याप्त अवसर हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link