बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था और सीमा पर भारत की गतिविधियों पर चिंता जताई थी. सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी नई दिल्ली में मौजूद बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरुल इस्लाम को तलब किया है. खबरों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सहयोग न मिलने पर भारत ने नई दिल्ली में शीर्ष बांग्लादेशी राजनयिक को तलब किया.
दोनों देशों के बीच सीमा पर चल रहे विवाद के बीच कल बांग्लादेश ने करीब 30 मिनट तक भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने बॉर्डर फेंसिंग को लेकर अपनी चिंताएं स्पष्ट रूप से सामने रखीं.
#WATCH | Delhi: Nural Islam, Deputy High Commissioner of Bangladesh to India leaves from South Block after he was summoned by the Ministry of External Affairs
More details awaited. pic.twitter.com/WlF3UIArrR
— ANI (@ANI) January 13, 2025
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ता जा रहा विवाद
शेख हसीना के पतन के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में दूरी बढ़ती ही जा रही है. बांग्लादेश लगातार पाकिस्तान के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहा है और नई सरकार का रुख भारत के खिलाफ रहा है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारत बांग्लादेश से लगे बॉर्डर पर कई जगह फैंसिग कर रहा है.
A day after, Bangladesh summoned the Indian High Commissioner Pranay Verma in Dhaka on Sunday to express its “deep concern” over recent border clashes of the Border Security Force (BSF), India also summoned Bangladeshi diplomat in Delhi today.
— Shahid Anwar (@UltimatumArmada) January 13, 2025
बांग्लादेश ने जताई चिंता
बांग्लादेश बॉर्डर पर भारत की तरफ से सीमा फैंस लगाने का काम शुरू किया गया था, जिस पर बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम आपत्ति जताई है. बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सलाहकार, लेफ्टिनेंट जनरल जहांगीर आलम ने बताया कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) और स्थानीय निवासियों के विरोध की वजह से भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) बाड़ लगाने नाकाम रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए कुछ समझौतों की वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा से जुड़े कई मुद्दों पर तनाव हुए हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link