ईरान ने अपने एक और नए हथियार का खुलासा किया है. अमेरिका और इजराइल के साथ तनाव के बीच ईरान ने एक नया आत्मघाती ड्रोन रेजवान पेश किया है. इसे इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक शोकेस के दौरान दिखाया गया है. हालांकि, इसे इजराइली ड्रोन की नकल बताया जा रहा है जो यूविज़न हीरो सीरीज से काफी मिलता-जुलता है. जिसके बाद अमेरिका और इजराइल की चिंता बढ़ गई है.
जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान का दावा है कि रेजवान ड्रोन की रेंज 20 किलोमीटर है और यह 20 मिनट तक उड़ान भर सकता है. यह सटीक हमलों के लिए अपने ऑपरेटर को लाइव वीडियो भी भेजने की क्षमता रखता है. ईरान का लगातार इस लेनल के ड्रोन और मिसाइलों को बनाना अमेरिका और उसके सहयोगी इजराइली के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है.
During the ongoing Iranian IRGC exercise “Great Prophet 19”, this new Iranian kamikaze drone “Rezvan” was showed for the first time. It is stated that the new drone has a range of up to 20 km and a flight duration of up to 20 minutes. pic.twitter.com/aHWctvZif5
— Yuri Lyamin (@imp_navigator) January 9, 2025
ईरानी ब्रिगेडियर जनरल और IRGC (Islamic Revolutionary Guard Corps) ग्राउंड फोर्सेज के कमांडर मोहम्मद पाकपुर ने कहा, “हमारे ड्रोन ने सफल ऑपरेशन पूरे कर लिए हैं और सिमुलेशन में हमारे लक्ष्यों के लिए कई खतरों को बेअसर कर दिया है.”
एक हजार ड्रोन होंगे तैनात
इस ड्रोन को ईरानी रक्षा मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरानी सेना शुरुआत में एक हजार रेजवान ड्रोन तैनात करने की योजना बना रही है. आर्मी ग्राउंड फोर्स कमांडर किउमार्स हैदरी ने इस बात पर जोर दिया कि ड्रोन की यह विशाल सेना उनकी सटीकता, गतिशीलता और खुफिया क्षमता को बढ़ाएगी.
इजराइली ड्रोन की नकल
रक्षा जानकारों का मानना है कि ईरान के कई हथियार, जिन्हें वह खुद विकसित करने का दावा करता है, दरअसल विदेशी तकनीक की नकल हैं. रेजवान के बारे में कहा जा रहा है कि यह इजराइली यूविजन हीरो सीरीज की हूबहू नकल है. इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और इंफ्रारेड कैमरों से लैस इजराइली हीरो ड्रोन रियल-टाइम विजुअल प्रदान करता है, जिससे ऑपरेटर उड़ान को अपने हिसाब एडजस्ट कर सकते हैं. इन्हें स्वायत्त मिशनों के लिए भी पहले से प्रोग्राम किया जा सकता है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link