नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी 2025 से रेलवे प्रशासन भोपाल मंडल की ट्रेनों की नई समय सारणी लागू करने जा रहा है. इस नई समय सारणी के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जिससे ज्यादातर ट्रेनों की औसत गति बढ़ने की वजह से यात्रियों के समय की बचत होगी.
रेलवे प्रशासन ने यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया है. इससे ट्रेनों के संचालन, गति में सुधार होगा और यात्रियों का समय भी बचेगा. 1 जनवरी 2025 से कुछ ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान का समय भी बदला है.
ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस अब दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 19014 कटनी भुसावल एक्सप्रेस रात 12:40 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 22146 रीवा भोपाल एक्सप्रेस रात 10:35 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 06620 कटनी इटारसी मेमू दोपहर 1:45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 01819 बिना ललितपुर स्पेशल दोपहर 3:50 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 06633 कोटा बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू दोपहर 3:10 बजे प्रस्थान करेगी.
इन ट्रेनों का बदलेगा समय
रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के मध्यवर्ती स्टेशनों पर आने और प्रस्थान के समय में भी बदलाव किया है. ट्रेन संख्या 13201 पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी और शाम 7:40 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शाम 4:10 बजे पहुंचेगी और 4:20 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 13025 हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शाम 4:10 बजे पहुंचेगी और 4:20 बजे प्रस्थान करेगी.
ट्रेनों के नम्बर में भी बदलाव
1मार्च 2025 से ट्रेन 14623 सिवनी फिरोजपुर एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 20423 हो जाएगा. 1 मार्च 225 से ट्रेन 14624 फिरोजपुर – सिवनी एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 20424 हो जाएगा. 2 मार्च 2025 से ट्रेन 82355 पटना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 22359 हो जाएगा. 3 मार्च 2025 से ट्रेन 15547 रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नंबर 22553 हो जाएगा. वहीं 4 मार्च 2025 से ट्रेन 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पटना एक्सप्रेस का नंबर बदलकर22360होजाएगा.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link