[ad_1]
भोपाल के फैमिली कोर्ट में अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. मामला भूतिया बहू से जुड़ा है.भोपाल की एक बहू अपने कमरे में आईने के सामने बैठकर अजीब हरकतें करती है. वह जोर-जोर से चिल्लाती है. बहू की ऐसी हरकतें देख घर के सभी सदस्य परेशान हैं. पति ने पत्नी से तलाक की अर्जी दे दी, लेकिन कोर्ट में महिला ने काउंसलिंग में ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए जिसे सुनकर सब दंग रह गए.
दरअसल, ससुराल में एक महिला की हंसी मजाक तलाक की वजह बन गई. भोपाल में रहने वाले एक परिवार की बहू की हरकतें कुछ ऐसी थी कि उन्हें तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दे दी. फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग हुई तो पति ने बताया कि उसकी पत्नी कमरे में आईने के सामने बैठकर बाल खोलती और जोर-जोर से चिल्लाती है. यह सब देखकर वह कई बार डर गया.
काम से बचने के लिए करती ड्रामा
पति ने जब पत्नी से इसके बारे में पूछा तो वह इसे हंसी मजाक बताती. ऐसा एक दो बार नहीं कई बार हुआ. पत्नी की ये हरकतें सभी को परेशान करती थी, जिससे तंग आकर उसने फैमिली कोर्ट में तलाक का आवेदन किया.महिला को कोई भूत प्रेत का साया नहीं बल्कि वह ससुराल में काम से बचने के लिए इस तरह से हरकतें किया करती थी. फैमिली कोर्ट की काउंसलर सिंधु धौलपुरे ने बताया कि महिला की अजीब हरकतों की वजह से परिवार में डर का माहौल है. अदालत ने दोनों के बीच सुलह कराने के लिए काउंसलिंग कराई है.
पति बोला- पत्नी पर बुरी शक्तियों का वास
दोनों से अलग-अलग बातचीत की गई है. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी पर किसी शक्ति का वास है. जिससे वह सबको परेशान करती है. लेकिन महिला ने बताया कि उसे कोई भूत प्रेत का साया नहीं है. ससुराल में ज्यादा काम न करना पड़े और मन बहलाने के लिए इस तरह की अजीब हरकतें करती है. फिलहाल मामले की काउंसलिंग चल रही है और दोनों को समझाइए दी जा रही है.काउंसलिंग में महिला ने बताया कि उसका पति उसे ज्यादा समय नहीं देता है, ज्यादातर अपने काम में ही व्यस्त रहता है. लेकिन जब वो ऐसी हरकतें करती तो उसका पति उसे समय भी देता था उसके साथ रहता था.
[ad_2]
Source link