तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोआन ने अपनी कूटनीति के जरिए एक हफ्ते में दो बड़ी सफलता हासिल की है. एक ओर उनके समर्थन से सीरिया के विद्रोही गुट असद सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अफ्रीफा में एक अहम समझौता करवाने में सफलता हासिल की है.
साल 1991 में अफ्रीकी देश सोमालिया से अलग होकर एक देश बना, जिसका नाम है सोमालीलैंड. इसे लेकर इथियोपिया और सोमालिया के बीच बड़ा विवाद चल रहा था. तुर्किए ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीत सीधी बातचीत के जरिए सुलह करा दी है. बुधवार देर रात राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन ने अंकारा में इथियोपियाई और सोमालिया के लीडर्स के बीच बातचीत के बाद इस सफलता का ऐलान किया.
सोमालिया-इथियोपिया के बीच ऐतिहासिक सुलह
अंकारा में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए एर्दोआन ने सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद और इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद को इस ‘ऐतिहासिक सुलह’ के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि, सोमालीलैंड को लेकर सोमालिया और इथियोपिया तनाव खत्म करने के लिए समझौते पर सहमत हो गए हैं.
इथियोपिया के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अबी अहमद की एर्दोआन के साथ द्विपक्षीय बैठक की पुष्टि की, जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल थे. सोमालिया के नेशनल ब्रॉडकास्टर SNTV ने बताया कि शेख मोहम्मद और एर्दोआन ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सोमालिया और इथियोपिया के बीच तुर्किए की मध्यस्थता वाली वार्ता के तीसरे दौर के लिए मंच तैयार करने पर चर्चा की.
दोनों देशों के बीच ‘सोमालीलैंड’ पर दरार
दरअसल सोमालिया और इथियोपिया के बीच यह विवाद सोमालीलैंड में इथियोपिया की एक बंदरगाह बनाने की योजना से उपजा है. सोमालीलैंड एक ऐसा क्षेत्र है जिसने 1991 में सोमालिया से स्वतंत्रता की घोषणा की थी, लेकिन इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली है. सोमालीलैंड ने सोमालिया से अलग होने के बाद करीब 3 दशक से शांति और स्थिरता बनाए रखी है, लेकिन सोमालिया इसकी स्वतंत्रता का कड़ा विरोध करता रहा है.
इथियोपिया के सैनिक अल-शबाब आतंकवादियों से लड़ने के लिए सोमालिया में तैनात हैं. बावजूद इसके इसने लाल सागर और हिंद महासागर के तट के पास ज़मीन की एक रणनीतिक पट्टी के बदले में सोमालीलैंड को मान्यता देने की इच्छा जताई है. उधर सोमालिया इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मान रहा था, यही वजह है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव देखने को मिला.
तुर्किए ने कराया महत्वपूर्ण समझौता
तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोआन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर लिखा है कि, ‘यह संयुक्त घोषणापत्र अतीत पर नहीं, बल्कि भविष्य पर केंद्रित है.
Somali Cumhurbaşkanı Hasan Şeyh Mahmud ve Etiyopya Başbakanı Abiy Ahmedi ülkemizde ağırlamaktan büyük bir memnuniyet duydum.
Somali ve Etiyopyanın ülkemize duyduğu güven neticesinde, yaklaşık 8 ay önce başlattığımız Ankara Sürecinde bu akşam önemli bir aşamaya geldik. pic.twitter.com/AhYmDKjsH4
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) December 11, 2024
समझौते की सराहना करते हुए एर्दोआन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि, ‘यह समझौता सोमालिया और इथियोपिया के बीच शांति और सहयोग पर आधारित एक नई शुरुआत की दिशा में पहला कदम होगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इथियोपिया- दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला भूमिबद्ध देश समुद्र तक पहुंच प्राप्त कर सके.’
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link