सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को लगभग 60 दिन हो चुके हैं. अब धीरे-धीरे बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच बने पुराने समीकरण बदल रहे हैं. हाल ही में अविनाश मिश्रा ने अपने भाई जैसे दोस्त विवियन डीसेना को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट करते हुए सभी को चौंका दिया था. हालांकि नॉमिनेशन के बाद भी विवियन डीसेना ने अविनाश मिश्रा को माफ करते हुए उनकी दोस्ती बरकरार रखी थी. लेकिन अब फिर एक बार अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह और विवियन डीसेना को धोका दिया.
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में ये ऐलान किया गया था कि नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट को बिग बॉस की तरफ से सुरक्षित होने का मौका दिया जा रहा है. इस टास्क में जो कंटेस्टेंट इस हफ्ते नॉमिनेट नहीं हुए हैं, उन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से जिन्हें वो बचाना चाहते हैं, उस कंटेस्टेंट की फोटो लेकर दौड़ते हुए संचालक (अविनाश मिश्रा) के पास जाना था. जिस कंटेस्टेंट की फोटो सबसे पहले संचालक के पास पहुंच जाती, वो कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से सुरक्षित होता और जिस कंटेस्टेंट की फोटो सबसे आखिर में संचालक के पास आती, उन्हें वो इस कार्य से बाहर कर देते.
Eisha ko Avinash ke unfair decision se laga bura, kya ab ho jaayenge yeh juda?
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #Harpic #GoCheese#BiggBoss18 #BiggBoss pic.twitter.com/ezd5Oh5TpH
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 12, 2024
विवियन डीसेना हुए बाहर
इस टास्क के दूसरे राउंड में ईशा सिंह, विवियन की फोटो पकड़कर दौड़ते हुए, अविनाश के पास आईं. लेकिन ईशा से पहले कई कंटेस्टेंट अविनाश के पास पहुंच गए थे. सबसे आखिर में ईशा और ईडन अविनाश के पास पहुंची थी. अविनाश ने ईशा को सबसे आखिरी कंटेस्टेंट घोषित करते हुए टास्क से बाहर कर दिया और ईशा के बाहर होने से विवियन डीसेना भी खेल से आउट हो गए. यानी विवियन डीसेना इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ के नॉमिनेशन से खुद को सुरक्षित नहीं कर पाए.
क्या टूट गईं अविनाश-ईशा और विवियन की दोस्ती
दरअसल उम्मीद की जा रही थी किअविनाश के इस फैसले के बाद ईशा और विवियन डीसेना उनसे नाराज हो जाएंगे. लेकिन ऐसे हुआ नहीं. शुरुआत में ईशा, अविनाश से नाराज जरूर थीं.. लेकिन अविनाश ने फिर एक बार विवियन डीसेना और ईशा सिंह को समझाया कि उन्होंने सही फैसला लिया है और वे दोनों उनकी बातों में आ गए. अब अविनाश सच में ईशा और विवियन के विश्वास का फायदा उठा रहे हैं या फिर उनसे दोस्ती निभा रहे हैं? ये देखना दिलचस्प होगा.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link