[ad_1]
पाकिस्तान और तुर्की की दोस्ती काफी पुरानी है लेकिन इस बार अपनी हरकतों की वजह से पाक को तगड़ी लताड़ लगी है। तुर्की ने शहबाज शरीफ का राजधानी अंकारा में स्वागत करने से मुंह पर ही इनकार कर दिया है। इसके बाद शहबाज शरीफ को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। तुर्की की तरफ से कहा गया कि वह अभी राहत और बचाव के काम में बिजी है इसलिए वहां आने की जरूरत नहीं है। बता दें कि शहबाज शरीफ 8 फरवरी को ही तुर्की क लिए रवाना होने वाले थे। इस लताड़ के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग मजे लेने लगे।
एक यूजर ने लिखा, इस समय तुर्की को आर्थिक मदद की जरूरत है जो कि तुम कर नहीं सकते।ऐसे में इस समय वहां जाकर उनकी दिक्कतें ही बढ़ाना चाहते थे। तुर्की ने शहबाज शरीफ को आने से रोककर बहुत अच्छा फैसला किया है। एक दूसरी यूजर ने लिखा, शहबाज शरीफ के गाल पर तमाचा लगा है। एक देश वाकई में संकट का सामना कर रहा है और एक कंगाल देश का बिना चुना हुआ प्रधानमंत्री प्रोपगैंडा कर रहा है।
सैत अब्दुल्ला नाम के एक यूजर ने लिखा, तुर्की ने शहबाज शरीफ का स्वागत करने से साफ इनकार कर दिया है। ये हुई अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती। अब आराम है।
बता दें कि भूकंप की त्रासदी के बाद अब तक तुर्की में 12500 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। इस दशा में सभी देश आगे बढ़कर तुर्की की मदद कर रहे हैं. भारत ने सबसे पहले मदद का हाथ आगे बढ़ा दिया था। हालांकि खस्ताहाल पाकिस्तान अपना फायदा ही ढूंढ रहा है। उसकी हालत मदद करने की भी नहीं रह गई है। इसी दौरान तुर्की ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कह दिया कि उन्हें आने की जरूरत नहीं है। वहीं पाकिस्तान के सूत्रों का कहना है कि तुर्की के अधिकारियों के निवेदन पर शहबाज ने यात्रा रद्द की है।
राजनीति की रोटियां सेंकने जा रहे थे तुर्की
शहबाज शरीफ को इस त्रासदी में भी अपनी राजनीतिक रोटियां नजर आ रही थीं। वह तुर्की जाकर अपनी राजनीतिक एकता दिखाना चाहते थे। वहीं पाकिस्तान ने जब तुर्की की मदद की घोषणा की तो देश में ही इस कदम की आलोचना होने लगी। कारण यही है कि पाकिस्तान में ही लोगों के खाने के लाले पड़े हुए हैं। चारों तरफ आर्थिक तंगी है और पाकिस्तान को कर्ज भी नहीं मिल पा रहा है।
मंगलवार को पाकिस्तान की संचार मंत्री मरयिम औरंगजेब ने कहा था कि शहबाज शरीफ तुर्की के लोगों का इस मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए बुधवार को तुर्की जाएंगे। अब कि जब पाकिस्तान को इस तरह की लताड़ लगी है तो सोशल मीडिया पर भी लोग खूब मजे ले रहे हैं। शहबाज शरीफ को घेरने वाले ज्यादातर लोग पाकिस्तान के ही हैं।
[ad_2]
Source link