मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से ग्रुप 5 के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1248 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. MPPEB की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से नर्सिंग और पैरामेडिकल पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इस वैकेंसी के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
एमपीपीईबी की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2022 से शुरू हो जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया जाएगा. फिलहाल इस वैकेंसी के लिए सिर्फ शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुई है. डिटेल्ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
MPPEB Vacancy एग्जाम डिटेल्स
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग और पैरामेडिकल पदों पर परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2022 को होगा. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि MP Group 5 Vacancy के लिए परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. सुबह की पाली में उम्मीदवारों को 7 बजे और दूसरी पाली के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 1 बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. वेबसाइट पर उपलब्ध शॉर्ट नोटिफिकेशन में परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं.
MPPEB Group 5 ऐसे करें अप्लाई
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर जाना होगा.
- इसके बाद Online Form – Group-5 (Paramedical and Nursing) Combined Recruitment Test – 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- आवेदन शुरू होने के बाद अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
- आवेदव के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
MPPEB Group 5 Job Notification यहां देखें.
एप्लीकेशन फीस की बात करें तो इस वैकेंसी में फीस जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये फीस तय हुई है. फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link