प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक, उ0प्र0 शासन एवं प्रबन्धन अकादमी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू0 जी की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रमुख सचिव ने जनपद में संचालित स्कूली वाहन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वाहन को मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर जहां भी स्कूली वाहन निलम्बन होने के बाद भी चलाये जा रहें हैं, उनके परमिट निरस्त कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि वाहन में स्कूली बच्चों को अधिक संख्या में भरकर ले जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जाय तथा फिटनेस आदि की भी समय-समय पर जांच की जाय, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़क पर चल रहे वाहन की नम्बर प्लेट में यदि कोई भी छेड़-छाड़ की गई है, तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एफ0आई0आर0 भी दर्ज कराने के निर्देश परिवहन विभाग को दिये। उन्होंने एन0एच0ए0आई0 एवं यू0पी0डा0 के अधिकारियों को कैमरों की गुणवत्ता में सुधार करने सहित अन्य स्थानों पर संकेतक बनवाने व पेंट आदि कराने के भी निर्देश दिया
आयुक्त आगरा मण्डल, आगरा श्री गुप्ता ने सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी संबंधित मिलकर कार्य करें, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकें। उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे एवं लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए एस0पी0 ट्रैफिक को थानों में दर्ज दुर्घटनाओं के मामले में की गई एफ0आई0आर0 के माध्यम से डाटा इकट्ठा कर परिवहन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने प्रवर्तन कार्य को कड़ाई से करने तथा सैंया टोल पर ओवरलोडिंग की जांच पुलिस व ए0आर0टी0ओ0 को संयुक्त रूप से करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि वाहन स्वामी द्वारा परमिट के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाय। उन्होंने एन0एच0ए0आई0 को निर्देश दिया कि टोल पर ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड एवं चालान से सम्बन्धित सूचना 15 दिन के अन्दर उपलब्ध करायें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने संयुक्त निदेशक माध्यमिक को विद्यालयों में संचालित वाहनों की समय-समय पर चेकिंग किये जाने के भी निर्देश दिये। 15 वर्ष से पुराने/अन्य किसी अनियमितता में पकड़े गये वाहनों का निस्तारण किये जाने के लिए परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि विधिक कार्यवाही की जानकारी कर उनका निस्तारण कराये।ं
बैठक में नगर आयुक्त श्री निखिल टीकाराम फुंडे एवं सहायक उप परिवहन आयुक्त श्री मयंक ज्येति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।