विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात कर भारत-स्पेन के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई और द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी. एस जयशंकर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को स्पेन पहुंचे थे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज मैड्रिड में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं.
एस जयशंकर ने महामहिम राजा फिलिप VI से भी मुलाकात की. विदेश मंत्री ने एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा कि मैड्रिड में आज महामहिम राजा फेलिप VI से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं.
EAM S Jaishankar tweets, “Honored to call on His Majesty King Felipe VI today in Madrid. Conveyed the warm wishes of President Droupadi Murmu and PM Narendra Modi. Value his guidance for the further advancement of India-Spain ties.” pic.twitter.com/mPzck9BZIh
— ANI (@ANI) January 14, 2025
रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ चर्चा
बता दें कि जयशंकर ने स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ भी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैड्रिड में रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ सार्थक चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
बदलती दुनिया के लिए रणनीतिक गठबंधन
इससे पहले, जयशंकर ने स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक सत्र में भाग लिया, जहां उनके साथ स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस भी शामिल हुए. बदलती दुनिया के लिए रणनीतिक गठबंधन: 21वीं सदी में स्पेन और भारत विषय पर आयोजित सत्र में उन्होंने भारत-स्पेन सहयोग को उथल-पुथल वाली दुनिया में प्रासंगिक बताया.
वैश्विक अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
जयशंकर ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में कहा कि भारत-स्पेन सहयोग उथल-पुथल वाले विश्व में प्रासंगिक है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और गतिशीलता सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि स्पेन यूरोपीय संघ, भूमध्य सागर और लातिन अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को गहरा करने के लिए भी एक साझेदार है. हमारी सरकारों, व्यवसायों और संस्थानों को इस क्षमता का लाभ उठाने और भारत-स्पेन संबंधों को नए आयाम पर ले जाने की तैयारी के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.
विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात
जयशंकर ने सोमवार को स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की थी और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की थी. जयशंकर ने स्पेन में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी संवाद किया. विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह स्पेन की पहली यात्रा है. लगभग ढाई महीने पहले राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने भारत की यात्रा की थी.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link