[ad_1]

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के दरबार जाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक कमलनाथ 13 फरवरी की सुबह 11 बजे बागेश्वर धाम वाले गढ़ा गांव पहुंचेंगे. यहां वो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था और इसी बाबत कमलनाथ बागेश्वर धाम जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरने के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आ गए थे. धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 121 कन्याओं के विवाह का आयोजन कर रहे हैं. इसके लिए वो देश के तमाम साधु-संतों को भी निमंत्रण दे चुके हैं. पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री इसी कार्यक्रम के लिए संतों को निमंत्रण देने प्रयागराज पहुंचे थे.
अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री को दी थी चुनौती
धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में कथा वाचन करते हैं. जहां एमपी और छत्तीसगढ़ में काफी समर्थक मौजूद हैं. उन पर अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव नेअंधविश्वाश फैलाने का आरोप लगाया था. समिति के संस्थापक और नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह अध्यक्ष श्याम मानव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया है.
बता दें कि, इससे पहले नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह-अध्यक्ष श्याम मानव ने उन्हें चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि वे उनके बताए व्यक्तियों का पर्चा बनाकर सही बात बताएंगे तो बदले में समिति उन्हें 30 लाख रुपए का इनाम देगी. इसके साथ ही उन्होंने नागपुर पुलिस को धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत भी दी थी.
अंधविश्वास फैलाने के आरोपों को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चाओं में हैं. उनपर सनातन धर्म को बदनाम करने के आरोप लगा रहे हैं. कुछ लोग उन्हें सनातन धर्म का रक्षक बताकर उनका समर्थन कर रहे हैं. तमाम चुनौतियां मिलने के बाद भी बाबा थमे नहीं हैं. बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में नारा दिया था, तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा.
बाबा धीरेंद्र ने कहा था कि देश में कुछ लोगों में सनातनी खून नहीं है. उन्होंने चुनौती देने वाले से दो टूक कहा था कि वह बागेश्वरधाम आएं और मेरा चमत्कार देखें. अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार के दावों और अंधविश्वास फैलाने के आरोपों को लेकर देश में अलग बहस छिड़ी हुई है. बीजेपी की सरकारों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुला समर्थन दिया है.
[ad_2]
Source link