[ad_1]

मध्य प्रदेश के मैहर के खैरा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दबंगों ने घर में घुसकर एक शादीशुदा महिला को न सिर्फ जमकर पीटा, बल्कि घसीटते हुए घर के बाहर निकाल लाए और अर्धनग्न करके पूरे गांव में दो घंटे तक घुमाया. घटना के वक्त पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया था. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि घर में हुई चोरी के आरोपी को थाने में बंद करा दिया था. गंभीर रूप से घायल महिला सतना जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रही है.
सतना जिले में महिलाओं और बेटियों के साथ अमानवीय करतूत का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला मैहर तहसील क्षेत्र के खैरा गांव का है. यहां एक महिला को दबंगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करना भारी पड़ गया. महिला ने घर में चोरी के आरोप में गांव के ऋषि पटेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. जमानत पर छूटते ही ऋषि पटेल अपने साथियों और परिजनों के सह पर गरीब फरियादी महिला के घर में घुस गया और जमकर मारपीट कर दी.
महिला को दो घंटे तक गांव में घुमाया
इतना ही नहीं दबंग ऋषि पटेल महिला को घसीटकर घर के बाहर ले आया. उसकी साड़ी उतारकर अर्धनग्न कर दिया और गांव में दहशत फैलाने की नियत से महिला को पीटते हुए दो घंटे तक गांव में घुमाया. घटना के समय महिला घर में अकेली थी. उसका पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया था. सूचना मिलते ही डायल 100 गांव पहुंची और घायल महिला को मैहर ले आई, जहां हालत नाजुक होने से उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया केवल मारपीट का मामला
मामला मीडिया में आते ही जिला पुलिस-प्रशासन हरकत में आया. मैहर टीआई पुलिस बल के साथ खैरा गांव पहुंचे. आरोप है कि वह संवेदनशील मामले में ग्रामीणों से मन-माफिक बयान दर्ज कर लीपापोती करने में जुट गए. नतीजतन अर्धनग्न कर महिला को गांव में घुमाने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. टीआई ने केवल महिला के साथ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, मैहर पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस के आला अफसर सीधे तौर पर महिला की अर्धनग्न करने के आरोप को खारिज करते हुए केवल मारपीट का मामला सिद्ध करने में लगे हैं.
[ad_2]
Source link