[ad_1]
बॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडी एक्टर सतीश कौशिक आज भले हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके कई मजेदार किस्से अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. सतीश कौशिक कपिल शर्मा के शो में कई बार आए थे और यहां उन्होंने अपने कई किस्से सुनाए थे लेकिन एक किस्सा लोगों को याद रह गया. वो किस्सा था अर्चना पूरन सिंह को लेकर जब उन्होंने बताया था कि एक जमाने में वो उनका क्रश हुआ करती थीं.
कपिल शर्मा के शो में एक बार सतीश कौशिक अपने खास दोस्त अनुपम खेर के साथ आए थे. यहां उन्होंने बताया कि एक बार दुबई में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह को इंप्रेस करने के लिए चलता शो रुकवा दिया था.
सतीश कौशिक और अर्चना पूरन के किस्से
कौशिक एक बार कई स्टार्स के साथ दुबई में शो करने पहुंचे जिनमें से एक अर्चना पूरन सिंह भी थीं. सतीश ने आगे कहा, ‘ये अर्चना जो है, मैं बैक स्टेज था, शो की तैयारी हो रही थी तभी ये अचानक मेरे पास भागती हुई आई, रोती हुई आई. मैंने कहा क्या हुआ तो इसने मुझसे कहा-सतीश मैं बस से आ रही थी तो कुछ लड़कों ने मेरे साथ बदतमीजी की. तो मैंने कहा अरे क्या बात कर रही हो, फिर मैंने मन में सोचा ये मौका अच्छा है इसे इंप्रेस करने का..’
सतीश कौशिक ने आगे कहा, ‘तब मेरे अंदर का हीरो बाहर निकल रहा था. मैंने कहा क्या हुआ तेरे को हुआ क्या, फिर इसने मुझे पूरी बात बताई. मैंने ऑर्गनाइजर को बुलाया और चिल्लाते हुए कहा कि देखिए ये अर्चना है मेरी दोस्त के साथ ऐसा-ऐसा हुआ है अगर वो लड़के 5 मिनट के अंदर यहां नहीं आए तो आप देखना आपका ये शो हो नहीं पाएगा दुबई के अंदर.’ इसपर अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘इसने वो शो रुकवा दिया था.’
View this post on Instagram
इसके बाद सतीश कौशिक ने आगे कहा, ‘वो लोग दुबई के पावरफुल लोग थे, उनके सामने मैंने अपनी छाती चौड़ी करके धाक जमाई. फिर कुछ लोगों को पकड़ा गया, अर्चना ने उन्हें पहचाना और वो लोग इसके पैर पकड़ने लगे. माफी मांगी और इसने मुझे गले लगा लिया वो गले लगते ही मेरे को क्रश हो गया था इसपर.’
कब हुई थी सतीश कौशिक की डेथ?
13 अप्रैल 1956 को जन्में सतीश कौशिक ने थिएटर से एक्टिंग की शुरुआत की थी. इनका बॉलीवुड करियर 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से शुरू हुआ था और इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं. सतीश कॉमेडी के बादशाह थे. 9 मार्च 2023 को सतीश कौशिक की गुरुग्राम में डेथ हो गई थी जिसकी वजह हार्ट अटैक थी. उनको फैन्स आज भी वैसे ही प्यार करते हैं.
[ad_2]
Source link