विस्तार
Follow Us
मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एपल पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एपल ने पिछले कई सालों से आईफोन की सफलता पर निर्भर होकर “इनोवेशन” को दरकिनार कर दिया है। यूट्यूबर जो रोगन के साथ एक पॉडकास्ट में जकरबर्ग ने एपल पर तंज कसते हुए कहा कि कंपनी, “आईफोन से 20 साल से पैसा कमा रही है, लेकिन नई और क्रांतिकारी चीजें लाने में असफल है।”
Trending Videos
एपल की नीतियों पर जकरबर्ग का गुस्सा
एपल की ‘छोटी सुधार वाली रणनीति’ पर तंज
एपल और मेटा के बीच पुरानी प्रतिद्वंद्विता
[ad_2]