[ad_1]

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों संग कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. ये पांचों सहारनपुर देहरादून हाईवे पर अचेत मिले. वहां से गुजर रहे लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. वहीं इनमें से ही एक व्यक्ति ने इन पांचों लोगों को अपनी गाड़ी में रखकर अस्पताल पहुंचाया है. इस दौरान होश आने पर युवक ने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ है और तगादों से परेशान हो चुका है. ऐसे हालात में उसे घर से निकलना भी दूभर हो गया था.
पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर युवक का बयान लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इन पांचों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ की है. बाबर नामक इस व्यक्ति ने बताया कि यह सभी लोग देहरादून हाईवे पर अचेत पड़े थे. उन्हें देखकर लगा कि शायद कोई दुर्घटना हुई है. लेकिन जब वह करीब गए तो उनके मुंह से झाग निकलते देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद तत्काल इन सभी को अपनी गाड़ी में रखकर अस्पताल पहुंचाया.
युवक की हुई पहचान
बाबर के मुताबिक रास्ते में इस आदमी ने अपनी पहचान नंदी फिरोजपुर गांव के रहने वाले विकास के रूप में बताया. उसने कहा कि वह कर्ज से परेशान होकर पत्नी व बच्चों संग जहर खाया है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल सभी लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है और इनकी हालत स्थिर है. पुलिस ने इनकी पहचान सामने आने के बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों को सूचित किया है.
कर्ज के दबाव में था युवक
पुलिस की जांच में पता चला है कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे विकास अपनी पत्नी रजनीश और तीन बच्चे पलक, विवेक और परी के साथ सहारनपुर देहरादून हाईवे पर गगलहेड़ी देवबंद मार्ग पहुंचा और यहां कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कर्ज के दबाव में इस युवक ने जहर खाया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
[ad_2]
Source link