ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के पट खुलने से पहले ही मंदिर के चौक से लेकर संकरी गलियों और प्रवेश मार्गों पर भक्तों का तांता लग गया। धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचे और आराध्य के दर्शन किए। इस बीच मंदिर के गेट संख्या चार पर शामली निवासी अमित शर्मा (30) पुत्र राकेश शर्मा की तबीयत खराब हो गई।
Trending Videos
उन्हें भीड़ के बीच घबराहट होने लगी और कुछ ही समय में वह बेहोश हो गए। परिजन सुरक्षाकर्मियों की मदद से गेट संख्या पांच पर तैनात डॉक्टरों की टीम के पास ले गए। वहीं गेट संख्या पांच के समीप दिल्ली निवासी 14 वर्षीय वंध्या पुत्री लाल बहादुर बेहोश हो गईं। उपचार के बाद हालत में सुधार आने पर वह परिवार के साथ चल गईं। शाम के समय बांकेबिहारी के श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई। ऐसे में श्रद्धालुओं ने सुगमता से दर्शन किए।
सीएमओ कार्यालय के प्रभारी डाॅ. भूदेव सिंह ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ में खाली पेट व कमजोर भक्तों की तबीयत खराब हो जाती है। श्रद्धालुओं की चिकित्सा सेवा के लिए डॉक्टरों की टीम को सतर्क है। जिससे समय पर श्रद्धालुओं को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर हो सकें।