कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गली जौराभौरा निवासी एक छात्र को छह नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों ने कोचिंग सेंटर से बाहर खींच लिया। इसके बाद उसे लाठी-डंडों और तमंचे की बटों से पीटा। इसके बाद जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इसमें छात्र बाल-बाल बच गया। छात्र के पिता ने छह नामजद सहित आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Trending Videos
गली जौराभौरा निवासी संजीव कुमार सिंह की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, उनका नाबालिग पुत्र प्रिंस 10 जनवरी शुक्रवार को गली मिट्ठू लाल में ट्यूशन पढ़ने गया था। आरोप है कि अंशुमान गहलोत, तेजस गहलोत, यश गहलोत, अंकुर गहलोत, ऋषभ ठाकुर व सुमित गहलोत निवासीगण गली मिट्ठूलाल छोटी सब्जी मंडी ने अपने आठ अज्ञात साथियों के साथ प्रिंस को योजनाबद्ध तरीके से कोचिंग सेंटर से बाहर खींच लिया। इसके बाद उसे लाठी-डंडों और तमंचे की बटों से पीटा।
प्रिंस ने किसी तरह उनसे बचकर भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर फायर कर दिया। इसमें वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। मामले में छात्र के पिता संजीव कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर छह नामजद सहित आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी आंचल चौहान ने बताया कि पुलिस आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है।