[ad_1]
जालौर। जालौर में बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के धोरा ढाणी उम्मेदाबाद निवासी एक महिला को इंस्टाग्राम आईडी पर खुद को पंडित बता पूजा पाठ से कुछ ही समय में गृह क्लेश का निवारण करने का झांसा देकर सोने के आभूषणों के स्थान पर नकली आभूषण रख ठगी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों दीपक भार्गव पुत्र उदाराम (40) निवासी रेडी थाना डूंगरगढ़ बीकानेर, कुलदीप भार्गव पुत्र प्रेमचंद (22) निवासी वार्ड नंबर 26 थाना सुजानगढ़ चुरु एवं मुकेश भार्गव पुत्र बद्री प्रसाद (35) निवासी राणासर थाना सरदारशहर को गिरफ्तार कर एक ऑल्टो कार जब्त की है।
एसपी ज्ञान चन्द यादव ने बताया कि 11 जनवरी को धोरा ढाणी उम्मेदाबाद जयन्ति देवी राजपुरोहित द्वारा थाना बिशनगढ में रिपोर्ट दी गई कि इंस्टाग्राम पर उसकी एक पर पंडित से बात हुई, जिसमे उसने पूजा पाठ कर कम समय में गृह क्लेश का निवारण करना बताया। बातों में आकर पंडित के कहे अनुसार उसने 05 सोने के आईटम एक लाल कपड़े मे बांध कर पानी से भरे हुए लोटे के उपर रख दिया। सोने के आभूषण को शुद्व करने एवं गृह क्लेश दूर करने पूजा पाठ के लिए आज शनिवार को पांच व्यक्ति घर पर आये। दो व्यक्ति अन्दर आये बाकी तीन बाहर ही खड़े थे।
एक व्यक्ति ने उससे शुद्व पानी का लोटा मंगवाया। पूजा रुम में जाकर लोटे के ऊपर रखे लाल कपड़े में बंधे गहने मंगवा हम सभी को बाहर बैठने को कहा और पूजा पाठ करने लगा। पूजा के बाद घर के सभी गृह कलेश दूर होने की कह कर पांचों चले गए, जाते-जाते उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताने के लिए कहा था। करीब 01 घण्टे बाद देखा तो उस लोटे में से असली सोने के आभूषण के स्थान पर नकली नकली आईटम रखे थे। इस रिपोर्ट पर आरोपियों को विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ठगी की वारदात संज्ञान में आते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी यादव द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी करने के लिए एएसपी मोटा राम गोदारा व सीओ गौतम कुमार जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ पन्ना लाल के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा ठगी के आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
आरोपी के मोबाईल नम्बरों की लोकेशन तथा महिला द्वारा बताये गये हुलिये के अनुसार के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का विश्लेषण कर आरोपी दीपक भार्गव, कुलदीप भार्गव व मुकेश भार्गव को घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार सहित दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। अन्य दो आरोपियो नारायण भार्गव व विष्णु भार्गव निवासी वार्ड संख्या 26 थाना सुजानगढ़ की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link