[ad_1]
कोटा। कोटा में ऑनलाइन ऑर्डर पर सामान सप्लाई करने वाली ब्लिंकिट कंपनी के विरुद्ध कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने पहली प्रभावी कार्रवाई करते हुए लैंडमार्क सिटी कोचिंग एरिया में नाबालिक छात्रों को धूम्रपान सामग्री बेच रहे कंपनी के डिलीवरी मैन सत्यप्रकाश कोली पुत्र दुर्गा प्रसाद (48) निवासी पूनम कोलोनी थाना रेल्वे कोलोनी जिला कोटा शहर को जेजे एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में कोचिंग संस्थानो, स्कूलों, हॉस्पीटल एवं बस्तियों आदि के आस पास धूम्रपान एवं नशे सामग्री को दुकानदारों, ई-कॉमर्स वेबसाईट द्वारा विक्रय करने की काफी शिकायतें मिल रही थी। जिनपर प्रभावी कार्रवाई करने के लिये पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है। अभियान को सफल बनाने के उद्धेश्य से एएसपी दिलीप सैनी के निर्देशन व सीओ केन्द्रीय गंगासहाय शर्मा के सुपरविजन में एवं एसएचओ कुन्हाडी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
कुन्हाडी पुलिस थाना टीम द्वारा लैंडमार्क सिटी कोचिंग एरिया में शनिवार को आरोपी सत्यप्रकाश को एलन कोचिंग के पास से नाबालिग बच्चे को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करते हुये पकड़ा जिसे 77 जेजे एक्ट एंव 9/11 राज धूम्रपान अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ब्लिंकिट कम्पनी में काम करता है जो ऑर्डर पर कोचिंग एरिया में कम उम्र के बच्चों एवं छात्रों को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करता है। कोटा शहर पुलिस द्वारा ऐसी प्रभावी कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।
ब्लिंकिट कम्पनी का लैंडमार्क सिटी कोचिंग एरिया में कार्यालय है, जिसके प्रतिनिधि को पूर्व में कुन्हाडी पुलिस द्वारा पत्र लिखकर नाबालिग छात्रों को धूम्रपान सामग्री व अन्य नशे की सामग्री सप्लाई नही करने के बारे में लिखा था, इसके उपरान्त भी कम्पनी द्वारा धूम्रपान सामग्री बच्चो को अन्य ऑर्डर के साथ डिलीवर की जा रही है। अनुसंधान के दौरान ब्लिंकिट कम्पनी के कौन-कौन लोग इसमें शामिल है उनकी भूमिका की विस्तृत जांच जारी है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link