सीरिया में नए शासन के बाद पहली बार लेबनान के पीएम HTS चीफ अहमद अल-शरा से मिले हैं. शनिवार को लेबनानी पीएम नजीब मिकाती ने सीरियाई राजधानी दमिश्क में अल शरा से मुलाकात की. मिकाती ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अल-शरा ने लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की फाइल पर चर्चा करने में संवेदनशीलता दिखाई है, ताकि उनके देश में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके.
अल-शरा ने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर कहा कि उनका मानना है कि लेबनान के साथ दीर्घकालिक रणनीतिक संबंध सही और ठोस नींव पर आधारित होंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि दोनों देशों के बीच समस्याएं एक ही बार में हल हो जाएंगी, बल्कि यह धीरे-धीरे किया जाएगा.
قائد الإدارة السورية الجديدة أحمد الشرع ووزير الخارجية أسعد الشيباني يستقبلان وفداً لبنانياً رفيع المستوى في قصر الشعب برئاسة نجيب ميقاتي رئيس مجلس الوزراء اللبناني#سورية #لبنان #سانا pic.twitter.com/QnSRrWwyj3
— الوكالة العربية السورية للأنباء – سانا (@SanaAjel) January 11, 2025
2010 के बाद सीरिया के लिए ये पहली लेबनानी पीएम की यात्रा है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों की सरकारों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे. लेबनान के हिजबुल्लाह के पिछली असद सरकार के साथ गहरे संबंध थे और हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने ग्रह युद्ध के दौरान असद की तरफ से लड़ाई की है. असद शासन के पतन के बाद लग रहा था सीरिया और लेबनान के रिश्तों में दरार आएगी, लेकिन हिजबुल्लाह के कमजोर होने के बाद वहां कि सरकार के साथ अल-शरा ने रिश्ते मजबूत करने की पहल की है.
धीरे-धीरे हल होंगी समस्याएं-अल-शरा
अल-शरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने सीमा सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अलग-अलग समस्याओं को हल करने के लिए कमेटी बनाई जाएंगी, सीरियाई लोगों से आग्रह है कि वे इस गरीब देश में जल्द सब बेहतर होने की अपनी उम्मीदों को कम करें. अल-शरा ने कहा, “सीरिया में हमारे पास बहुत सारी समस्याएं हैं. हम उन सभी को एक साथ हल नहीं कर पाएंगे, हमें उन्हें बांटना होगा और हर एक के लिए समाधान की तलाश करनी होगी.”
लेबनान को खतरा
क्षेत्र को दूसरे देशों की तरह लेबनान को भी खतरा है कि सीरिया में बिगड़े हालात उनके देश में भी अशांति पैदा कर सकते हैं. पिछले हफ्ते सीरियाई सीमा पर हुई झड़पों में कम से कम पांच लेबनानी सैनिक घायल हो गए थे, जब सीरियाई आतंकवादियों ने लेबनानी सैनिकों पर गोलीबारी की थी. लेबनानी सेना ने कहा कि उसके सैनिक क्षेत्र में एक अवैध सीमा क्रॉसिंग को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस घटना के बाद लेबनानी पीएम ने अल-शरा से फोन पर बात की थी, जिसके बाद अल-शरा ने वादा किया था कि सीरियाई फोर्सिस बोर्डर पर शांति बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगी.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link