Noida News :
पंजाबी विकास मंच द्वारा आयोजित नौवें लोहड़ी महोत्सव का भव्य आयोजन सेक्टर-56 स्थित कम्युनिटी सेंटर में किया गया। शाम 6:30 से 10:30 बजे तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भांगड़ा, गिद्दा और पंजाबी गीतों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, आप पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
पंजाबी कोई जाति नहीं : दीपक विग
पंजाबी विकास मंच के चेयरमैन दीपक विग और प्रधान जीके बंसल ने अतिथियों का शॉल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में लगभग 700 से अधिक लोगों ने भाग लिया।पंजाबी दीपक विग ने कहा कि पंजाबी कोई जाति नहीं बल्कि 10 हजार साल पुरानी संस्कृति है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश भर में लगभग 5 करोड़ पंजाबी हैं, जिनमें से 3.5 करोड़ पंजाब में और 2 करोड़ दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में निवास करते हैं।
दुल्ला भट्टी के योगदान का जिक्र
मंच के अध्यक्ष जीके बंसल ने कहा कि यह त्योहार पौष मास के अंतिम दिन, सूर्यास्त के बाद मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि लोहड़ी शब्द की उत्पत्ति लकड़ी, गोहा (सूखे उपले) और रेवड़ी से हुई है। संरक्षक जेएम सेठ ने लोहड़ी से जुड़ी ऐतिहासिक कहानी साझा करते हुए दुल्ला भट्टी के योगदान का जिक्र किया, जिन्होंने मुगल काल में पंजाब की लड़कियों की रक्षा की थी। डिप्टी चेयरमैन संजीव पुरी ने बताया कि लोहड़ी वास्तव में शीतकालीन संक्रांति के बाद लंबे दिनों के आगमन का उत्सव है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान ओपी गोयल, एसपी कलरा, आरएन गुप्ता, सुनील वाधवा, संजीव बांधा, हरीश सभरवाल, अजय साहनी, प्रदीप वोहरा, आरके भट्ट, संजय खत्री, एसएस सचदेव, अलका सूद, सरोज भाटिया, प्रभा जयरथ, ऋतु दुग्गल, अमरदीप शाह, प्रेम अरोड़ा, यश पाल भनोत, अचल जैन, सुनील वर्मा, परवीन पासी, विक्रम कलसी, अंजना भागी, जितेंद्र कठपालिया, गौरव जग्गी, नीलम भागी, शरण चौहान, पिंकी गुप्ता, राजकुमार नारंग, नरेन्देर थरेजा, अमरजीत कौर, अभिषेक मुंजाल, हेमंत डोगरा, सुषमा नेब आदि मौजूद है।
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम
Source link