पटियाली। विकास खंड गंजडुंडवारा की ग्राम पंचायत नरदोली के मजरा विजय नगर में कृषि विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को जागरूक किया गया। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री भी की गई। ग्राम पंचायत नरदोली के मजरा ग्राम विजय नगर स्थित पंचायत भवन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनीश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को जागरूक किया गया। कृषि विभाग के राजेंद्र सिंह ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने से उन्हें सरकारी योजनाओं का तत्काल लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य की गई है। जो किसान फार्मर रजिस्ट्री नही कराएंगे उनके खाते में सम्मान निधि की राशि नहीं आएगी। शिविर में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री भी की गई। किसानों को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए नवीन खतौनी, आधार कार्ड, आधार कार्ड से मोबाइल लिंक, मोबाइल नंबर साथ लेकर संबंधित पंचायत भवन पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री कराएं।
Trending Videos
[ad_2]