विस्तार
Follow Us
रोबोट की एक दुनिया पहले भी थी लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद यह पूरी तरह से बदल गई है और अब एआई रोबोट किसी इंसान से कम नहीं हैं। ये AI रोबोट आपकी फीलिंग समझ सकते हैं और आपके जज्बातों की कद्र भी कर सकते हैं। हाल ही में लास वेगास में आयोजित हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में अमेरिकी टेक कंपनी रियलबॉटिक्स (Realbotix) ने एक अत्याधुनिक AI रोबोट ‘Aria’ पेश किया, जो लगभग इंसानों जैसी अभिव्यक्तियां दिखाने में सक्षम है। इस रोबोट को एक साथी के रूप में डिजाइन किया गया है और इसे 1.5 करोड़ रुपये ($1,75,000) में खरीदा जा सकता है।
Trending Videos
आरिया एआई रोबोट की खासियत
फेशियल एक्सप्रेशन्स पर जोर
सोशल मीडिया पर लोग हुए हैरान
[ad_2]