कासगंज। शहर में किसानों व व्यापारियों की जमीन पर कब्जा करने एवं किसान नेता पर मुकदमा दर्ज करने के मामले को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कब्जा करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने काफी देर प्रदर्शन किया। इसके बाद एसपी अंकिता शर्मा से इस मामले के संबंध में वार्ता की और ज्ञापन सौंपा। एसपी ने न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
Trending Videos
भाकियू हलधर किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौहान ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि भाजपा की सरकार को जमीनों पर कब्जा करके बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि सरकार माफियाओं, दबंगों पर अंकुश लगाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को एसकेवी इंटर कॉलेज के संचालकों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जब हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह राघव ने कब्जे का विरोध किया तो कॉलेज संचालकों ने राजनैतिक रसूक के चलते झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि तमाम लोगों की जमीन पर कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नाम पर कुछ नेता शासन की छवि खराब कर रहे हैं एवं गोली मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने सीएम को संबंधित ज्ञापन में जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मंाग उठाई। इस दौरान बृजेश चौहान, मोहन सिंह गौतम, अवनीश सोलंकी, बालकिशन वर्मा, अनिल राजपूत, प्रभु नारायण वर्मा आदि मौजूद रहे।