वृंदावन के मांट रोड पर एक गेस्टहाउस के समीप यात्री की कार खड़ी करने पर दो गेस्ट हाउस प्रबंधकों के बीच विवाद हो गया। लाठी-डंडों से हमला कर एक गेस्टहाउस के प्रबंधक को घायल कर दिया और तमंचा तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित प्रबंधक ने यात्रियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
Trending Videos
यहां की है घटना
मांट लिंक रोड स्थित नवीन उप मंडी स्थल के समीप मोहिनी कुंज आश्रम नाम से चल रहे गेस्ट हाउस के प्रबंधक विक्रम सोनी ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि आश्रम के समीप स्थित राधिका मोहन सेवा सदन गेस्ट हाउस पर 7 जनवरी की रात को आए यात्रियों ने अपनी गाड़ी रास्ते में खड़ी कर दी।
दर्ज कराया गया मुकदमा
जब प्रबंधक विक्रम ने गाड़ी को मार्ग के एक तरफ खड़ी करने के लिए कहा तो राधिका मोहन सेवा सदन के प्रबंधक भूपेंद्र चौधरी और उसके साथी आशुतोष, काकू एवं एक अन्य व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि प्रबंधक विक्रम की कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गेस्टहाउस प्रबंधक विक्रम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।