RelatedPosts
विस्तार
Follow Us
पिंजाैर में मोरनी रोड स्थित सल्तनत होटल के बाहर ट्रिपल मर्डर करने वाले दोनों बदमाश दिल्ली पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। जिसके बाद मामले में बड़े सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। इस मामले में सामने आया कि विक्की को हत्या का कारण उसी की गर्लफ्रेंड बनी।
Trending Videos
इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर पहुंचे थे हत्यारे
सूत्रों ने बताया कि मनोज और सुरिंदर विक्की की गर्लफ्रेंड की इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर सल्तनत होटल पहुंचे थे। जहां से उन्होंने विक्की की उपस्थिति की जानकारी नंदू को दी। नंदू के शूटर कालू और साहिल उस समय होटल के बाहर खड़े थे।
विक्की ने पार्टी करने से पहले सभी को मना किया था कि उसकी उपस्थिति की कोई भी विडियो सोशल मीडिया पर नहीं डालेगा, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड लगातार वीडियो डालती रही। अमर उजाला के हाथ हत्या की रात हुई बर्थडे पार्टी की एक्सक्लूसिव वीडियो लगी है। जिसमें रोहित भारद्वाज उर्फ रिम्मी का बर्थडे केक काटा जा रहा है। यह वीडियो विक्की की गर्ल फ्रेंड ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली।
होटल के रूम के अलावा गर्लफ्रेंड ने सल्तनत होटल के बोर्ड की वीडियो बनाकर भी इंस्टाग्राम पर डाली। मनोज और सुरिंदर वीडियो देखकर होटल पहुंचे। पुलिस ने विक्की की रेकी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने विक्की की गर्लफ्रेंड की इंस्टाग्राम अकाउंट को फोलो भी किया हुआ था। विक्की की गर्लफ्रेंड ने बेलविस्टा क्लब में भी जाकर वीडियो डाली थी, जहां से पार्टी खत्म करने के बाद विक्की सल्तनत आया था।
31 करोड़ का लेन-देन व साहिल बताकर करवाई थी विक्की की रेकी
इस मामले में खास बात सामने आई कि कि 31 करोड़ के लेन-देन व सुनील राणा बताकर विक्की की रेकी करवाई गई थी। नंदू ने मनोज और सुरिंदर को पैसों का लालच देकर विक्की की रेकी करने के लिए कहा था। नंदू ने उन्हें कहा था कि सुनील राणा से शराब के ठेकों के 31 करोड़ रुपये लेने हैं। सुनील का पता बताने पर उन्हें 31 करोड़ में से कमीशन दी जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि मनोज और सुरिंदर नहीं जानते थे कि विक्की की हत्या की योजना बनाई जा रही है। सुनील राणा, नवीन और विक्की ने सेक्टर 20 में डकैती और हत्या की घटना को अंजाम दिया था। सुनील अभी जेल में बंद है।
सूत्रों ने बताया कि कालू ककरोलिया ट्रिपल मर्डर से करीब डेढ़ महीने पहले डेढ़ सौ कारतूस और चार पिस्टल लेकर पंचकूला अदालत के पास आया था। कालू विक्की के अदालत में आने का इतंजार कर रहा था। विक्की की हत्या के मामले में पेशी थी लेकिन वह नहीं आया। दूसरी तरफ मनोज और सुरिंदर विक्की की रेकी कर नंदू को इंफॉर्मेशन दे रहे थे। सुरिंदर और मनोज विक्की का पीछा करते हुए सल्तनत होटल में पार्टी करने के बहाने पहुंचे थे, जहां से उन्होंने विक्की की इंफॉर्मेशन नंदू को दी। इसके बाद कालू और साहिल ने होटल सल्तनत के बाहर विक्की, उसके भांजे तीर्थ और वंदना की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मनोज और सुरिंदर विक्की की गर्ल फ्रेंड के सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो कर रहे थे।
अमर उजाला ने पहले ही कर दिया था खुलासा
अमर उजाला ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि बहादुरगढ़ में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या करने वाले दो लाख के इनामी गैंगस्टर कालू ककरोलिया ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। कालू ककरोलिया और उसका साथी साहिल उर्फ पोली भी कपिल सांगवान उर्फ नंदू का खास शूटर है। कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने 25 फरवरी को नफे सिंह की हत्या करवाई थी। नंदू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर नफे सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
अमर उजाला ने 24 दिसंबर को प्रकाशित खबर में खुलासा किया था कि विक्की गैंगस्टर अशोक प्रधान का भाई है। अशोक मंजीत महल गैंग के साथ संबंध रखता है। जिसकी नंदू गैंग के साथ लंबे समय से गैंगवॉर चल रही। अमर उजाला ने पड़ताल की और खुलासा किया कि इसी गैंगवॉर के कारण नंदू ने विक्की की हत्या करवाई। विक्की पर कई केस दर्ज हैं। 26 दिसम्बर को खुलासा किया कि इस पार्टी में लॉरेस गैंग के तीन गुर्गे भी शामिल थे। साथ ही खुलासा किया था कि पुलिस को शक की सुई विक्की की गर्लफ्रेंड की तरफ घूम रही है। इस खबर में बकायदा लिखा गया था कि हत्या की रात उसकी गर्लफ्रेंड जहां जहां जा रही थीं वह वीडियो डाल रही थी, जिसे 240 लोगों ने देख लिया था। ऐसे में हो सकता है उसकी वीडियो से ही आरोपियों को सुराग लगा हो।
27 दिसम्बर को अमर उजाला ने सबसे पहले आरोपी कालू ककरोलिया और साहिल की सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज और आरोपी कालू का चेहरा सबसे पहले प्रकाशित किया था। अमर उजाला ने यह भी खुलासा किया था कि आरोपी साहिल उर्फ पोली की दाएं हाथ की उंगली कटी हुई है। इसके बाद 30 दिसम्बर को खबर प्रकाशित कर बताया कि साहिल उर्फ पोली ने ट्रिपल मर्डर से पहले दिल्ली में दो जगहों पर फायरिंग की थी। साहिल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 6 नवंबर को दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित राजमंदिर हाइपर मार्केट और द्वारा के छावला में वर्कशॉप के बाहर फायरिंग की थी। जिसमें से प्रिंस और प्रवेश को को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हीं एंगलों पर पुलिस ने अपनी जांच को . बढ़ाया।
[ad_2]