दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के सीएम हाउस को लेकर कई आरोप लगाती रही है. इसी को लेकर आज आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह सीएम हाउस पहुंचे हैं. आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने सीएम हाउस जाने से रोका लिया है. साथ ही आप नेताओं की पुलिस से बहस हुई. इसी के बाद दोनों नेता सीएम आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं.
संजय सिंह ने पुलिस से सवाल किया है कि दो लोगों के लिए इतनी पुलिस क्यों है. किस नियम के तहत मेरा रास्ता रोक रहे हो. साथ ही संजय सिंह ने कहा, मैं 10 मिनट तक सीएम आवास के बाहर बैठकर इंतजार करूंगा. बीजेपी सीएम आवास को खुलवाए और जनता को स्विमिंग पूल, बार, सोने का टॉयलेट दिखाए. संजय सिंह ने कहा, हम आतंकी नहीं फिर हमें क्यों रोका जा रहा है. संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी का झूठ सामने आ गया है, किसके कहने पर पुलिस तैनात की गई.
आवास की चाबी किसके पास
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली के सीएम आवास की चाबी बीजेपी के पास है, लेकिन बीजेपी चाबी नहीं दे रही क्योंकि आवास की चाबी खुलते ही बीजेपी की पोल खुल जाएगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम हाउस जाने की वजह बताते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, आज 11 बजे हम 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर जाएंगे और आप लोगों के साथ ढूंढने की कोशिश करेंगे कि वो आलीशान स्विमिंग पूल 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर कहां है, सोने के कमोड कहां हैं? पूल कहां है? बार कहां है ?
सीएम हाउस जा रहे AAP नेता
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, सीएम हाउस में जाकर वहां कि चीजों को देखने के साथ-साथ हम पीएम हाउस में जाकर देखेंगे कि पीएम हाउस में क्या-क्या सुविधाएं हैं? दिल्ली का मुख्यमंत्री आवास और पीएम आवास दोनों कोविड-19 के समय में बनना शुरू हुए. दोनों आवास जनता के टैक्स के पैसे से बने हैं.
#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Saurabh Bharadwaj says, “…Both the PM’s and CM’s residences were built during Covid times, both the residences are the government residence and not personal. Both the residences are built by using the taxpayers’ money – and hence we think pic.twitter.com/iN9ZXVOII7
— ANI (@ANI) January 8, 2025
आप नेता संजय सिंह ने कहा, कल मैंने चुनौती दी थी कि 11 बजे सीएम हाउस जिसके बारे में बीजेपी झूठ फैला रही है हम वहां जाएंगे. सीएम हाउस के बारे में बीजेपी कह रही है कि मुख्यमंत्री के आवास में मिनी बार है, हम देखेंगे कि वहां, पूल कहां है ? सोने का टॉयलेट कहां है?
संजय सिंह ने कहा, भारतीय झूठी पार्टी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे, उनके 5000 हजार शूज, 200 करोड़ा के झूमड़, 300 करोड़ की कालीन, 10-10 लाख के पेन को हम देखने चलेंगे. इसी के साथ संजय सिंह ने कहा, राजमहल में रहनेवाले नरेंद्र मोदी जी 8000 करोड़ के जहाज में चलते हैं. 2700 करोड़ा के घर में रहते हैं.
बीजेपी लगाती रही है आरोप
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर बीजेपी लगातार आरोप लगाती रही है. हाल ही में बीजेपी ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले पर हुए खर्च को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में सीएजी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी की ओर से 17 मार्च 2020 को एक प्रपोजल दिया था कि सीएम हाउस को रीमॉडलिंग करना होगा.
इसका मतलब केवल रिनोवेशन नहीं है, इसका मतलब था कि बिल्डिंग को गिराकर उस पर एक नया फ्लोर तैयार करना है. एक दिन के अदंर ही इस प्रपोजल को मान लिया गया. प्रपोजल में सीएम हाउस की एस्टीमेट कॉस्ट 7 करोड़ रुपए निर्धारित की गई थी. इसके बाद जो टेंडर निकाला गया तो वो 8 करोड़ 62 लाख रुपए का निकाला गया था. साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि सीएम हाउस के लिए फाइनल पेमेंट 33 करोड़ 66 लाख रुपए दिया गया. कहां 7 करोड़ का एस्टीमेट और कहां 33 करोड़ रुपए दिए गए.
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link