बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी 80 साल के हो गए. उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया है. वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल तक नहीं पाते. रमेश बिधूड़ी अपने काम पर वोट मांगें. मेरे पिता को गाली देकर वोट नहीं मांगें. उन्होंने मेरे पिताजी को गालियां दीं. देश की राजनीति घटिया स्तर पर पहुंच चुकी है. बिधूड़ी बताएं कि 10 साल में लोगों के लिए उन्होंने क्या किया? बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी मार्लेना से सिंह हो गई. उन्होंने अपना बाप बदल लिया.
#WATCH | Delhi: On BJP leader Ramesh Bidhuri’s reported objectionable statement regarding her, Delhi CM Atishi says, ” I want to tell Ramesh Bidhuri, my father was a teacher throughout his life, he has taught thousands of children coming from poor and lower-middle-class families, pic.twitter.com/ojQr3w0gVW
— ANI (@ANI) January 6, 2025
संजय सिंह ने बीजेपी-पीएम मोदी पर बोला हमला
रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी आप ही सिखाते हैं? आतिशी जी के पिता 80 साल के हैं और बुजुर्ग हैं. उनके मां बाप को गाली देते हैं. पहले तो उस व्यक्ति को टिकट दिया जिसने संसद में गाली दी. फिर एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के पिता को गाली दी है. बीजेपी को लगता है कि ये महिलाओं को अच्छी अच्छी गाली देते हैं इसलिए बेहतर उम्मीदवार हो सकता है. ये बीजेपी की सोच है. ये मोदी जी की सोच है. ये साबित हो चुका है कि बीजेपी का सीएम चेहरा रमेश बिधूड़ी है.
संजय सिंह ने कहा कि अब दिल्ली की जनता को तय करने है कि महिलाओं को 2100 रुपए देने वाल अरविंद केजरीवाल चाहिए या महिलाओं को गाली देने वाला रमेश बिधूड़ी चाहिए. रमेश बिधूड़ी को बीजेपी सीएम पद का चेहरा बनाने जा रही है. कल से उसकी ख्याति बढ़ गई है. रमेश बिधूड़ी चाहिए या अरविंद केजरीवाल, ये दिल्ली की जनता को तय करना है.
रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा था?
कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के पिता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थी फिर सिंह हो गईं. केजरीवाल ने तो बच्चों की कसम खाई थी लेकिन आतिशी ने तो अपना बाप बदल लिया.
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link