अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नए साल की पार्टी में डब्ल्यूडब्ल्यूई के सितारों ने भी शिरकत की। ट्रिपल एच, लिंडा मैकमाहोन और स्टेफनी मैकमाहोन मार-ए-लागो पहुंचे। डब्ल्यूडब्ल्यूई के चीफ कंटेट अधिकारी ट्रिपल एच उनकी पत्नी स्टेफनी मैकमाहोन नजर आए। इस दौरान स्टेफनी की मां लिंडा मैकमाहोन भी मौजूद रहीं। ट्रंप ने हाल ही में घोषणा की थी कि लिंडा मैकमाहोन अमेरिका की शिक्षा मंत्री होंगी।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें ट्रिपल एच, स्टेफनी ट्रंप के आवास पर नए साल के जश्न में शामिल हुए हैं। हालांकि, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि विंसे मैकमाहोन इस दौरान उपस्थिति थे या नहीं। लिंडा मैकमाहोन ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह और पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चेयरमैन आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं।
Triple H, Stephanie & Linda McMahon celebrated the arrival of 2025 with Donald Trump at Mar-A-Lago. pic.twitter.com/7DAGw4G7F4
— Andrew Ravens l WrestlingNews.co (@Andrew_Ravens) January 1, 2025
विंसे मैकमाहोन ने जनवरी 2023 में डब्ल्यूडब्ल्यूई बोर्ड में वापस आने की घोषणा की थी। उनकी बेटी स्टेफनी मैकमाहोन ने कंपनी में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। विंसे ने इसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई और टीकेओ के सभी पदों को छोड़ दिया था। इसके बाद से स्टेफनी रेसलिंग की दुनिया में सीमित भूमिका निभा रही हैं। ट्रंप के घर नए साल की पार्टी में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मौजूद रहें। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की थी।