[ad_1]
प्रतापगढ़। करीब 10 दिन पहले थाना देवगढ़ इलाके के पुंगा तालाब के जंगल में मिले एक व्यक्ति के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों रूपेश चौधरी पुत्र जगदीश चन्द्र (33) निवासी पांच ईमली थाना प्रतापगढ एवं दीपक कलाल पुत्र सुनील (25) निवासी अचलपुर थाना सुहागपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शराब ठेके की सेलिंग में से करीब 6.50 लाख रुपए के गबन के शक में मारपीट कर सेल्समैन की हत्या कर दी और हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव व बाइक को जंगल में फेंक दिया।
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 20 दिसम्बर को पुंगा तालाब के जंगल मे एक व्यक्ति की लाश पडी होने की सूचना पर सीओ धरियावद नानालाल सालवी और थानाधिकारी देवगढ मिश्री लाल मय जाप्ता के मौके पर पहुँचे। जहा एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, नजदीक ही एक बरसाती नाले मे बाइक पडी हुई थी। अज्ञात लाश जिला चिकित्सालय में रखवा पहचान शुरू की गई।
जिला चिकित्सालय में कल्याणपुर रोड थाना धरियावद निवासी अमर सिंह ने पुलिस को एक रिपोर्ट दी कि उनके परिवार में काका का लडका केसर सिंह करीब 6 महीनों से धरियावद रोड स्थित वाईन शॉप पर सेल्समेन का काम करता था। जिसके साथ मारपीट कर हत्या को एक्सीटेंड का रूप देने के लिए लाश व बाइक जंगल मे सडक किनारे फेंकी गई है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी बसंल के निर्देश पर सीओ नाना राम व थानाधिकारी मिश्री लाल मय टीम तथा एफएसएल युनिट व फोरेसिक युनिट बांसवाडा द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये। थाना स्तर पर दो टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी गई।
अनुसंधान के दौरान 26 दिसंबर को सन्दिग्ध दीपक कलाल को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कि तो दीपक ने बताया कि केसर सिंह 08 महिने से उनकी दुकान पर सैल्स मेन था। 17 दिसम्बर को दुकान का हिसाब करने पर पता चला कि सेलिंग मे से करीब 6.50 लाख रूपये केसर सिंह ने गायब कर लिये है, लेकिन केसर सिंह इसके लिए मना कर रहा था।
घटना के रोज 19 दिसंबर को ठेकेदार दीपक कलाल, रूपेश चौधरी तथा इनके अन्य साथियो नें केसर सिह से रूपये के सम्बन्ध मे सच बुलाने पार्टी करने के बहाने रात मे अचलपुर बुलाया। जहां उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने और हत्या को एक्सीडेट का रूप देने के लिये अभियुक्तों ने केसर सिंह की लाश और उसकी मोटरसाईकिल को अपनी टाटा सूमो गाड़ी में रखा और धरियावद-प्रतापगढ रोड पर स्थित पुगातालाब जंगल में मोड पर लाश व मोटरसाईकिल को इस तहर से फेका कि देखने से एक्सीडेट जैसा प्रतीत हो।
मृतक केसरसिह की लाश मिलने के बाद ठेकेदार मौके की कार्रवाई में पुलिस के साथ रहा ताकि किसी को उनकी योजना पर शक ना हो। परतुं पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण व मृतक केसर सिह के शरीर पर आई चोटों तथा परिस्थिति के अनुसार हत्या होना प्रतित होने से सदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखी। आ सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दीपक कलाल व रूपेश चौधरी को डिटेन कर पूछताछ के बाद घटना का खुलासा कर दिया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link