[ad_1]
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर कोटा शहर से 50 हजार व मध्यप्रदेश से 5 हजार रुपये के इनामी पारदी गिरोह के एक बदमाश अजब सिंह पुत्र भीमा सिंह पारदी (45) निवासी कनेरा चक थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश को गुना जिले से राउण्डअप कर लिया। जिसे लेकर मंगलवार को कोटा पहुंची टीम ने किशोरपुरा थाना पुलिस को सौप दिया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एम एन ने बताया कि विभिन्न आपराधिक गिरोहों, वांछित अपराधियो, गैंगस्टर्स इत्यादि के बारे में आसूचनाए संकलन करने उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा व राजेश मलिक के सुपरविजन में एजीटीएफ की विभिन्न टीमों को पुलिस मुख्यालय से रवाना किया गया है।
एडीजी एम एन ने बताया कि उप निरीक्षक प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित एजीटीएफ टीम करीब 3-4 महीनों से इस गिरोह के पीछे थी। इसी दौरान टीम के सदस्य मोहन लाल को 50 हजार के इनामी के बारे में सूचना मिलने पर टीम सदस्यों हेड कांस्टेबल कमल डागर, महेन्द्र कुमार व मोहन लाल द्वारा सूचना डवलप की गई। सूचना पुख्ता होते ही टीम तुरन्त एमपी के गुना जिले में पहुंची।
गिरफ्तार बदमाश मध्यप्रदेश के गुना जिले के थाना धरनावदा क्षेत्र के दुर्गम इलाके कनेरा चक का रहने वाला है। इस गांव में पुलिस जब भी दबिश देने जाती है बदमाश फायरिंग कर जानलेवा हमला कर देते है। बदमाश अजब सिंह भी पुलिस पर फायरिंग का आरोपी है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एजीटीएफ ने व्यूह रचना रची। आरोपी को बैंककर्मी बन जमीन पर लोन देने का झांसा दिया।
लोन के कागजों पर साइन कराने गांव से बाहर बुलाया, आते ही दबोच लिया
एजीटीएफ तीन दिनों से बदमाश अजब सिंह के गांव के बाहर कैम्प कर लोन देने का झांसा देकर बाहर बुलाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन शातिर आरोपी खुद ना आकर बार बार दूसरों को भेज रहा था। इस पर टीम सदस्यों ने आरोपी को कॉल कर कहा कि लोन के कागजों पर साइन करने तुम्हे ही आना पड़ेगा। इस बार आरोपी स्वयं आया, जिसे आते ही टीम ने दबोच लिया।
कोटा शहर से 50 हजार का इनामी
किशोरपुरा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी वल्लभनगर में 19 मई 2023 की रात पांच चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर सेनेटरी व्यापारी चिराग जैन के घर में घुस गए। व्यापारी और उनका परिवार अंदर सो रहा था। चोरों ने उनके कमरे बाहर से बंद कर दिए और एक कमरे की अलमारियां तोड़ कर करीब 5-6 लाख रुपए और लाखो की ज्वैलरी चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मामले में आईजी रेंज कोटा कार्यालय से आरोपी अजब सिंह सहित सात जनों पर 50-50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई।
राजस्थान-एमपी में 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज, फायरिंग मामले में एमपी पुलिस द्वारा ₹5000 का इनाम
प्रारम्भिक जानकारी में आरोपी अजब सिंह के विरुद्ध राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में 19 अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है, जिनमें अधिकतर चोरी और एवं लूट के मामले हैं। मध्य प्रदेश के गुना जिले थाना धरनावदा व सिरसी, खरगौन जिले में सन्नवद में कुल 9 एवं राजस्थान के कोटा शहर, सीकर, झुंझुनू, नीमकाथाना, माधोपुर में 10 आपराधिक मामले दर्ज है। थाना धरनावदा इलाके में फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी ₹5000 का इनामी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा व राजेश मलिक के सुपरविजन एवं पुलिस उप निरीक्षक प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार व कांस्टेबल मोहनलाल की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल कमल डागर व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link