[ad_1]

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना मुंडा पांडे इलाके के दलपतपुर ब्लॉक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मिशन शक्ति के तहत बनी टीम से शोहदे ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं घटना को लेकर टीम प्रभारी के द्वारा मुंडा पांडे थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल ही मुंडा पांडे थाने में पुलिस के द्वारा बीएनएस की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल में बंद कर दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जिले के थाना मुंडा पांडे इलाके के दलपतपुर ब्लॉक में मिशन शक्ति के लिए बनी टीम से ही शोहदे ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकते की. वहीं पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुरादाबाद में पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का यह दूसरा मामला सामने आया है दोनों मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सकती से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
एंटी रोमियो स्क्वायड से अभद्रता
एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता करने के मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कंवर रणविजय सिंह ने कहा कि कल दलपतपुर की थाना मुंडा पांडे हमारी जो टीम है. जब वह लोग अपने क्षेत्र में सरकारी कामों का पूरा कर रहे थे. उसी समय टीम के पास एक व्यक्ति आया और बदतमीजी की. महिला पुलिसकर्मी जो टीम के साथ थी उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया घटना का संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद में मुंडा पांडे थाने में इस पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को हिरासत में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
महिलाओं ने मनचले को घेरा
पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि जब हम टीम के साथ थे तभी एक बाइक सवार युवक उन्हें देखकर सड़क पर जा रही महिलाओं को देखकर गाना गाने लगा ‘आ जाओ मेरी जान कहा जा रही हो’ उन महिलाओं ने उस व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो नहीं रुका और मेरी जीप के नजदीक आकर हम महिला पुलिसकर्मियों से भी उसी तरह मटक-मटक कर कहने लगा रोज रोज कहा जाती हो आ जाओ मेरी बाहों में तभी पीछे से आई महिलाओं ने इस व्यक्ति को घेरने का प्रयास किया तो हडबडाहट एंव नशे में होने के कारण मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई. और उसके शरीर पर मामुली चोट लग गई.
[ad_2]
Source link