[ad_1]

राज कपूर की फिल्म ‘आवारा’ के रूस में रिलीज होने से पहले ही उनके गाने वहां तक पहुंच गए थे, उनके गानों पर रूसवासी इतने फिदा हो गए कि उन्होंने मान लिया था राज कपूर एक उम्दा सिंगर भी हैं. जब राज कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रूस गए थे, तब हर जगह लोग उनके सामने गाना गाने की मांग कर रहे थे. राज कपूर ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की थी कि वो सिंगर नहीं महज एक एक्टर हैं, लेकिन कोई उन पर विश्वास करने के लिए तैयार नहीं था. ये वो दौर था जब सोवियत संघ और यूरोप में म्यूजिकल ड्रामा ट्रेंड में थे और इसमें परफॉर्म करने वाले आर्टिस्ट एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी किया करते थे.
अपने रूसी चाहने वालों की गलतफहमी दूर करने के लिए राज कपूर ने अपनी अगली ट्रिप बड़ी ही स्ट्रेटर्जी के साथ प्लान की. वो इस ट्रिप पर सिंगर को भी साथ लेकर गए थे और फिर उन्होंने लोगों को उदाहरण के साथ समझाया कि वो सिंगर नहीं हैं. लेकिन वो बेहतरीन एक्टर हैं. जब सिंगर गाते हैं, तब वो महज लिप सिंक करते हैं. लेकिन लोगों को पर्दे पर लगता है कि खुद राज कपूर ही गाना गा रहे हैं.
संगीत से था प्यार का रिश्ता
आज फिल्म मेकिंग की दुनिया में कई एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है और इस टेक्नोलॉजी के चलते फिल्मों के लिए डबिंग करना या हो, फिर गाने के लिए लिप सिंक करना बहुत आसान हो गया है. लेकिन एडवांस टेक्नोलॉजी के बिना भी राज कपूर अपने गानों पर परफेक्ट लिप सिंकिंग करते थे और यही वजह है कि रूसी लोगों ने उन्हें सिंगर मान लिया था.
अपनी फिल्मों के म्यूजिक पर खास ध्यान देते थे राज कपूर
राज कपूर की खुद की फिल्में हो या आरके बैनर के तहत बनने वाली फिल्में, इन फिल्मों में म्यूजिक पर खूब ध्यान दिया जाता था. कई बार राज कपूर खुद म्यूजिशियन के साथ बैठकर गाने बनवाते थे. क्या आपको मशहूर दत्ता ठेका या दत्तू ठेका की कहानी पता है? जब फिल्म परवरिश का ‘मस्त भरा है समां’ गाना बन रहा था, तब राज कपूर के दिमाग में एक धुन आई और वो धुन थी ‘धीत्ता धीत्ता धीतॄ धा’ और फिर इस धुन से प्रेरित होकर दत्ताराम वाडकर ने जो ठेका बनाया, वो आगे ‘दत्ता ठेका’ नाम से मशहूर हुआ. संगीत के इस ज्ञान की वजह से ही राज कपूर अपने गानों पर इतना बेहतरीन लिप सिंक करते थे कि देखने वाले को लगता कि वो खुद ही ये गाना गा रहे हैं. यानी उन्हें सिंगर समझ बैठे रूसियों की सोच गलत नहीं थी, राज कपूर का टैलेंट ही कुछ ऐसा था.
[ad_2]
Source link