खास बातें
UP Sambhal Jama Masjid Survey Clash Live News in Hindi:
संभल में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है।
जानें हिंसा से जुड़े पल-पल के अपडेट
लाइव अपडेट
2500 लोगों पर मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी पहचान
#WATCH | Uttar Pradesh: On the incident of stone pelting in Sambhal, Sambhal SP Krishna Kumar Bishnoi says, “A total of 7 FIRs have been filed against about 2500 people. All the people will be identified with the help of CCTV and drone cameras. A case has also been filed against… pic.twitter.com/0KUwf9xKaL
— ANI (@ANI) November 25, 2024
इंटरनेट सेवाएं अगले 24 घंटे के लिए बंद
हिंसा के बाद सोमवार सुबह डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है और प्रवेश मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात है। शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है, और सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। हिंसा के बाद संभल में इंटरनेट सेवाएं अगले चाैबीस घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं।
सपा सांसद जियाउर्रहमान समेत 1500 लोगों पर भी एफआईआर
यूपी के संभल जिले में हिंसा मामले में दो थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे समेत 1500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।
चंद्रशेखर आजाद बोले, संभल हिंसा बड़ा मुद्दा
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने संभल हिंसा को बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर घटना है, लोगों की जान जा चुकी है। इस मुद्दे को संसद में उठाया जाना चाहिए। हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। मैं इसका समर्थन नहीं करता। मामले की जांच होनी चाहिए। यह पुलिस, प्रशासन और सरकार की विफलता है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक: दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संभल की घटना को लेकर कहा, “कोर्ट के आदेश पर वहां सर्वे किया जा रहा था। जो घटना हुई, वह बहुत दुखद है। मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
डीआईजी मुनिराज बोले, संभल की स्थिति अब शांतिपूर्ण
डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज जी ने संभल की स्थिति पर कहा कि फिलहाल संभल में स्थिति शांतिपूर्ण है। प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात है। स्थिति को देखते हुए इंटरनेट पर लगा निलंबन हटाया जा सकता है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। संभल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। अब तक कुल चार एफआईआर दर्ज की गई हैं।
Sambhal Violence Live: संभल में अगले चाैबीस घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 1500 लोगों पर एफआईआर
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद पर पत्थरबाजी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है।
यह था मामला
संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया। रविवार सुबह अचानक टीम के आने पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। बवाल में घिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। कई अधिकारियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए संभल में इंटरनेट सेवा और स्कूल बंद कर दिए गए थे।
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.