[ad_1]
उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली हुई 9 सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ. मतदान की समाप्ति के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार नौ सीटों में से बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. मैट्रिक एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को सात, सपा को दो और अन्य को एक शून्य सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि चुनाव परिणाम का ऐलान 23 नवंबर को होगा, तभी यह साफ हो पाएगा कि किस सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत होती है.
दूसरी ओर, टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार भाजपा को छह और समाजवादी पार्टी को तीन सीटें मिलने के अनुमान हैं. यानी इस एग्जिट पोल के अनुसार भी भाजपा की बढ़त रहेगी.
जी न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य की कुल नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को पांच और समाजवादी पार्टी को चार सीटों पर जीत के अनुमान लगाये गये हैं.
कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को किया था समर्थन
बता दें कि इस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है, बल्कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया था. इस तरह से सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर भी उम्मीदवार खड़े हुए थे और कांग्रेस ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया था.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रदर्शन अपेक्षाकृत खराब रहा था. इस कारण बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ही उपचुनाव के दौरान पूरी ताकत लगा दी थी. यह उपचुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए अग्निपरीक्षा मानी जा रही है.
नौ विधानसभा सीटों पर हुई 49.3 फीसदी वोटिंग
बता दें कि बुधवार को नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में करीब 49.3 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, गाजियाबाद में सिर्फ 33 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों में कुल 61.03 फीसदी मतदान हुआ था.
कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहा. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक करीब 49.3 फीसदी मतदान हुआ.
गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.7 प्रतिशत, करहल में 54.1 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशत, मझवां में 50.41 प्रतिशत, मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.43 प्रतिशत और शीशामऊ में 49.1 प्रतिशत मतदान हुआ.
सभी निर्वाचन क्षेत्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग, युवा और यहां तक कि शारीरिक रूप से विकलांग लोग भी नजर आए.
[ad_2]
Source link