सीतापुर ( फ़िरोज़ खान ) महिला और युवक का शव एक साथ पेड़ से लटका मिला। दोनों के बीच कई साल से प्रेम-प्रसंग होने की चर्चा लोगों में हैं। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ सुबूत इकट्ठे किए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। महिला और युवक के समुदाय अलग-अलग हैं।
मामला रेउसा थाना इलाके के गांव विजेहड़ा का है। यहां की रहने वाली सलीमुन (35) पत्नी मुस्ताक और गांव के ही युवक नकछेद (42) पुत्र बांकेलाल गुप्ता के शव पेड़ से दुपट्टे से एक साथ लटके मिले। सुबह गांव के बाहर खेतों में काम करने जाते समय लोगों ने शव देखे तो पुलिस और गांव वालों को जानकारी दी। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच पिछले 10 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना भी था।
ग्रामीणों ने बताया कि नकछेद की पत्नी की मौत करीब 5 साल पहले हो गई थी और उसकी दो बेटियों की शादी भी हो चुकी है। इसके बाद युवक की महिला सलीमुन से नजदीकियां ज्यादा बढ़ गई थीं। मृतक महिला का पति मजदूरी करता है और उसके बेटे भी बाहर शहर में रहकर मजदूरी करते हैं। गांव में दोनों के घर कुछ ही दूरी पर स्थित हैं।
किसी की तरफ से नहीं दी गई तहरीर आज सुबह दोनों के शव पेड़ से लटके मिले तो लोगों में चर्चाएं शुरू हो गईं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतकों के परिजनों की तरफ से अभी किसी ने भी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। थाने पर अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है गांव में शांति व्यवस्था कायम है।