प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक. (फाइल फोटो)
चुनावों के बीच राजनीतिक दलों में सियासी घमासान जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बड़ी चुनौती दे दी. पीएम मोदी ने कहा कि क्या सीएम पटनायक बिना किसी मदद के ओडिशा के सभी जिलों के नाम बता सकते हैं. वहीं सीएम नवीन पटनायक ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी की चुनौती का पलटवार किया है.
दरअसल पीएम मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में एक रैली में बोलते हुए राज्य के भूगोल के बारे में सीएम नवीन पटनायक की जानकारी पर सवाल उठाते हुए उन्हें चुनौती दे दी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं ‘नवीन बाबू’ को चुनौती देना चाहता हूं क्योंकि वह इतने लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं, वह बिना कागज पर देखे ओडिशा के सभी जिलों के नाम बताएं.
#WATCH | While addressing a public meeting in Odisha’s Kandhamal, PM Narendra Modi says, “…I want to challenge ‘Naveen Babu’ as he has been the CM for such long, ask ‘Naveen Babu’ to name the districts of Odisha and their respective capitals without seeing on a paper. If the CM pic.twitter.com/om5whU39ho
— ANI (@ANI) May 11, 2024
ओडिशा में छठी बार सरकार बनाएगी बीजेडी
वहीं पीएम मोदी की चुनौती पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पलटवार करते हुए कहा कि 10 जून को कुछ नहीं होगा. बीजेपी अगले 10 साल में भी ओडिशा में जीत नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और ओडिशा के लोगों के प्यार से बीजेडी ओडिशा छठी बार सरकार बनाएगी.
ମୋର କ’ଣ ମନେ ଅଛି କି ନାହିଁ ସେଇଟା ମୋର ପ୍ରିୟ ସାଢ଼େ ଚାରି କୋଟି ଓଡ଼ିଶାବାସୀ ଜାଣିଛନ୍ତି। #JodiShankha pic.twitter.com/OpkecsQt72
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) May 11, 2024
जिलों का नाम बताने में असमर्थ
चुनावी महासंग्राम के बीच पीएम मोदी ने भीड़ को संबोधित करते हुए सवाल किया कि जो नेता अपने ही राज्य के जिलों का नाम बताने में असमर्थ है, क्या वह अपने लोगों की जरूरतों और चिंताओं को समझ सकता है.
पांच बार से लगातार बीजेडी सरकार
बता दें कि नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार पांच बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. इस चुनाव में उन्हें अपने अधिकार और नेतृत्व क्षमताओं के लिए सीधी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम पटनायक को दी चुनौती
ओडिशा को देश में नंबर एक स्थान पर ले जाने का मौका देने के मोदी के आह्वान ने राजनीतिक चर्चा को और गति दे दी है और अवसर मिलने पर परिवर्तनकारी बदलाव का वादा किया है. जैसे-जैसे चुनावी लड़ाई गर्म होती जा रही है, पीएम मोदी द्वारा सीएम नवीन पटनायक को दी गई चुनौती ने ओडिशा के भविष्य के लिए एक भयंकर मुकाबले का मंच तैयार कर दिया है.
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link