संदेशखाली में टीएमसी कार्यकर्ता को पीटा.
लोकसभा चुनाव से पहले फिर से पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में फिर बवाल मच गया है. संदेशखाली में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने टीएमसी वर्कर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. टीएमसी कार्यकर्ता को पीटते हुए वीडियो वायरल हो गया है. रविवार को संदेशखाली थाने के सामने ग्रामीण महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं की पुलिस से झड़प भी हुई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि संदेशखाली के स्थानीय तृणमूल नेता दिलीप मल्लिक पीड़ितों को पैसे देकर और दबाव बनाकर कहानी बदल रहे हैं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में तृणमूल ने संदेशखाली के भाजपा नेता गंगाधर कयाल का एक वीडियो जारी किया है. इसमें पैसे लेकर पीड़ितों पर बयान देने के आरोप लगे थे. बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल फर्जी वीडियो बनाकर पीड़ितों की कहानी बदल रही है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दिलीप मल्लिक नाम का एक तृणमूल कार्यकर्ता पीड़ितों को प्रभावित कर रहा है.
ये भी पढ़ें
रविवार को महिलाओं ने संदेशखाली थाने के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद महिलाओं के एक समूह ने एक तृणमूल नेता के घर पर हमला कर दिया. बाद में पता चला कि वह मकान तृणमूल नेता नारायण विश्वास का है. नारायण विश्वास के घर के पीछे सड़क किनारे दिलीप मल्लिक का घर है.
टीएमसी वर्कर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
#WATCH | West Bengal: A clash broke out between TMC and BJP workers in Sandeshkhali, more details awaited. pic.twitter.com/4Cnh3F9RNM
— ANI (@ANI) May 12, 2024
वहीं, दोपहर में राजबाड़ी बाजार में बैठक से पहले तृणमूल विधायक सुकुमार महतो पार्टी नेतृत्व के साथ चर्चा कर रहे थे. वहां दिलीप मल्लिक भी थे. यह खबर सुनते ही थाने के सामने प्रदर्शन कर रही भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के समर्थक नारायण विश्वास के घर की ओर दौड़ पड़े.
प्रदर्शनकारियों ने नारायण विश्वास के घर के सामने गेट को घेरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. महिलाओं ने टाटान नामक एक टीएमसी कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया. वीडियो में देखा जा रहा है कि महिलाएं टीएमसी वर्कर को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही हैं. आरोप है कि उसके कपड़े फाड़ दिये गये.
विधायक सुकुमार महतो का भी घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. आरोप है कि विधायक का फोन छीनने की कोशिश की गई थी. महिलाओं ने टाटान नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता को विधायक के सामने खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. विधायक ने कहा, ”लोग गुस्से में हैं. लोगों को गलत समझाया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस से भी झड़प हुई. आरोप है कि महिलाओं ने विधायक का मोबाइल फोन भी छीनने की कोशिश की.
संदेशखाली में फिर हुआ विरोध प्रदर्शन
इस बीच रविवार को बीजेपी ने संदेशखाली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. वहां बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रेखा पात्रा भी थीं. रेखा पात्रा ने दावा किया कि यहां अब भी भ्रष्टाचार हो रहा है. वे हमारे नाम पर केस करने की धमकी दे रहे हैं. तृणमूल साजिश रच रही है. उन्होंने मां-बहनों पर अत्याचार किया है. हमारा आंदोलन राजनीतिक नहीं था. दिलीप मल्लिक, भक्त दास, बाबू मंडल यह सब भाजपा को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि वह हमारे साथ खड़ी हैं.
रेखा ने दावा किया कि राज्य पुलिस रात के अंधेरे में जेलखाली में एक व्यक्ति के घर गई और उसे परेशान किया. रोहिंग्याओं ने किसी के घर पर हमला कर दिया. उसका हाथ टूट गया है. लेकिन पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के बजाय उस घर के लोगों को ही गिरफ्तार कर लिया. ऐसा क्यों होगा? हम आज राज्य पुलिस से जवाब मांग रहे हैं. वे ऐसा क्यों करेंगे?
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link