अमेरिका के टेक्सास शहर में हैवानियत की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पागल से दिख रहे 20 साल की ट्रांसजेंडर महिला ने बुजुर्ग को अपनी कार से टक्कर मारी। जब वह जमीन पर गिर गया तो कथित तौर पर कार से उतरकर उसके शरीर को चूमने लगी। इसके बाद उसने बुजुर्ग को 9 बार चाकू से गोद डाला। शख्स की वहीं मौत हो गई। खौफनाक वीडियो में ट्रांसजेंडर की करतूत कैमरे के सामने कैद हुई है। वीडियो में वह ब्लैक रंग की ब्रा और शॉर्ट्स में दिखाई दे रही है। पुलिस भी इस घिनौने कांड को लेकर सकते में है।
पुलिस अधिकारियों ने आऱोपी की पहचान 20 वर्षीय कैरन फिशर के रूप में की है, जो कथित तौर पर एक ट्रांसजेंडर महिला है। आईविटनेस न्यूज़ द्वारा जारी किए गए फुटेज से पता चलता है कि 64 वर्षीय स्टीवन एंडरसन 3 मई को कहीं जा रहे थे। तभी सफेद रंग की एक कार सड़क पर आती है और उन्हें टक्कर मारकर आगे निकल जाती है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि पहली बार टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन को मोड़ती है और फिर एंडरसन को टक्कर मार देती है। इससे एंडरसन जमीन पर बेसुध होकर गिर जाते हैं।
सड़क पर दिन-दहाड़े घटी इस वारदात के बाद जब लोग एंडरसन की मदद कर पाते या एंबुलेंस बुला पाते। आरोपी कैरन वहां आ जाती है और एंडरसन के शरीर को पलटकर किस करने लगती है। शरीर को काफी देर चूमने के बाद वह जेब से चाकू निकालती है और बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर देती है। वह एंडरसन पर 9 बार चाकू से हमला करती है और फिर वहां से निकल जाती है। इस वारदात से आस-पास के लोग दहल जाते हैं। सूचना पर पुलिस पहुंचती है और मामले की तफ्तीश शुरू करती है। जल्द ही कैरन को गिरफ्तार भी कर लिया जाता है।
घटना की भयावहता को बताते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, “यह बहुत परेशान करने वाला है। मेरे यहां बच्चे हैं। वे यहाँ खेल रहे होंगे, और उनकी कल्पना करें।” हैरिस काउंटी के रिकॉर्ड के अनुसार, फिशर की पहचान पुरुष के रूप में की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा उसे एक ट्रांसजेंडर महिला बताया गया। रिकॉर्ड के अनुसार, कैरन पर 2023 में भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी थी। फिशर पर 2021 में वेश्यावृत्ति का भी आरोप लगाया गया था, लेकिन तब यह मामला खारिज कर दिया गया था। उसे 24 मई को अदालत में पेश किया जाएगा।
– India Samachar
[ad_2]
.
.
यह पोस्ट सबसे पहले लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live hindustan.Source link