जहां टटोलिए-तलाशिए वहीं पोर्न स्टार के फॉलोवर्स यानी चाहने वालों की ही तादाद की भरमार देखने को मिलती है. फिर भी आमजन के बीच हम और आप इसी पोर्न मुद्दे पर एक दूसरे से हमेशा नजरें चुराने लगते हैं. मतलब समाज पोर्न मटीरियल तो चटखारे लेकर देखना, पढ़ना, सुनना चाहता है मगर, खुद को शरीफ के दायरे में रखकर. ऐसे में आज जिक्र एक ऐसी ही पोर्न दुनिया की पॉपुलर पोर्न स्टार का करते हैं. इस एडल्ट पोर्न स्टार का नाम था कैरल माल्टेसी. कैरल माल्टेसी मूल रुप से इटली की रहने वाली थी.
अचानक एक दिन वो संदिग्ध हालातों में फैंस के बीच से गायब हो गई. अपनी पसंदीदा पोर्न स्टार के गायब होने के बाद भी फैंस को अगर कुछ उम्मीद बाकी बची थी तो वो थी, कैरल माल्टेसी के व्हाट्सएप का लगातार चालू रहना, जिससे लग रहा था कि हो न हो देर सबेर ही सही एक दिन वह जरूर वापिस लौट आएगी. ऐसा लेकिन न होना था न ही फिर कभी हुआ. क्योंकि इस पोर्न स्टार का मोबाइल फोन उसके बदन के 27 टुकड़े कर डाले जाने के बाद भी चालू था. मतलब जो लोग मोबाइल के जरिए अपनी चहेती पोर्न स्टार को जिंदा समझ रहे थे और, उसके सही-सलामत वापिस लौट आने की बाट जोह रहे थे वो तो कब की कत्ल की जा चुकी थी.
आखिर क्या है कैरल माल्टेसी के कत्ल के अंदर की कहानी
आइए जानते हैं कि आखिर एडल्ट फिल्मों की मशहूर पोर्न स्टार कैरल माल्टेसी के कत्ल के अंदर की कहानी क्या थी? और क्यों कत्ल के कई दिन बाद तक उसके चाहने वाले उसे जिंदा ही समझने की गल्ती करते रहे थे. जरुरी है जानना कि आखिर कैसे अपना कत्ल हो जाने के बाद भी यह पोर्न स्टार पोल डांस के लिए भी तैयार थी. दरअसल इस दर्दनाक कहानी की शुरुआत होती है तब जब दुनिया में कोविड सी महामारी के चलते हाहाकार मचा हुआ था. उस दौर में भी मगर पोर्न की दुनिया पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा.
कोविड सी महामारी के दौर में तो मानो पोर्न इंडस्ट्री अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच चुकी थी. उस दौरान इटली की एडल्ट फिल्मों की यह मशहूर स्टार कैरल माल्टेसी (Carol Maltesi) जिसे पोर्न की दुनिया में चार्लट एंजी (Charlotte Angie) के नाम से भी जाना-पहचाना जाता है. इस इंडस्ट्री में आने के बाद बेहद खुश थी. कोविड सी त्रासदी के दौरान शॉपिंग मॉल में नौकरी छूटने के बाद 26 साल की कैरल ने एडल्ट वर्ल्ड की ओर पांव बढ़ा दिए थे. ताकि उसका परिवार और पेट पल सके. बला की हसीन इटली की कैरल माल्टेसी महज दो साल पहले ही इस इंडस्ट्री में आई थी और उसके बाद कोरोना काल के दो साल में ही वो पोर्न इंडस्ट्री की सबसे चहेती और ऊंची डिमांड वाली पोर्न स्टार बन गई.
जब कैरल ने नहीं उठाया फोन
कैरल उर्फ एंजी के पोर्न वीडियो पोर्न साइट्स के ऊपर अपलोड होने के इंतजार में दुनिया बेसब्री से बैठी रहने लगी. इटली के ब्रेसल्स शहर में रह रही ये पोर्न स्टार फिल्मों में आने से पहले, पैसे की कमी से जूझ रही थी लेकिन पोर्न फिल्मों का रुख कहते ही अब एंजी रातों रात दौलतमंद हो चुकी थी. वो जिंदगी में आए इन तमाम अद्भूत बदलावों को खुलकर इंज्वाय कर रही थी. कुछ ही दिन में आयोजित होने वाली एक पूल पार्टी में भी एंजी हिस्सेदारी निभाने वाली थी, जिसमें तमाम नामी गिरामी शख्शियतों को भी आमंत्रित किया गया था. मार्च 2022 महीने में एक दिन इसी पोल पार्टी इवेंट के ऑर्गेनाइजर कैरल को फोन-कॉल करते हैं. कैरल मगर वो फोनकॉल रिसीव नहीं करती है.
हालांकि वो करीब 2 महीने से चैटिंग के जरिए कैरल से संपर्क में लगातार जरूर बने हुए थे. तब कैरल परिवार से अलग ब्रेसल्स में रह रही थी. पूल पार्टी के ऑर्गेनाइजर्स ने कैरल के परिवार से संपर्क साधा, तो मालूम हुआ कि कैरल तो लंबे समय से परिवारवालों का भी फोनकॉल रिसीव नहीं कर रही है. जबकि घर का किराया, टेलीफोन बिल, कैरल के नाम से ही निरंतर ऑनलाइन भरे जा रहे थे. इन तमाम तथ्यों के सामने आने के बाद कैरल के संदिग्ध हालातों में गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई.
बैग के अंदर मिले इंसानी जिस्म के टुकड़े
19 मार्च सन् 2022 को ब्रेसल्स शहर का बाहरी हिस्सा जो बेहद सुनसान है, वहां पर किसी इंसान को लावारिस बैग नज़र आता है. बैग में बाहर की तरफ एक हाथ लटकता हुआ दिखाई दे रहा था. मालूम चला कि बैग के बाहर नजर आ रहा वो हाथ तो किसी लड़की का है. जांच के दौरान पुलिस को उसी इलाके के कई अलग-अलग हिस्सों में और भी बैग लावारिस हालात में पड़े मिलते हैं. हर बैग के भीतर इंसानी जिस्म के टुकड़े मिलने से पुलिस की टेंशन बढ़ जाती है. ऐसे ही एक लावारिस बैग में पुलिस को जला हुआ इंसानी चेहरा मिलता है. इस सबसे पुलिस यह तो ताड़ गई कि यह मामला कत्ल का है. लाश मगर किसकी है और कत्ल का मकसद क्या है? यह पुलिस को पता लगाना बाकी था.
इसी बीच पोर्न स्टार कैरल माल्टेसी उर्फ एंजी चार्लेट का फोन पुलिस के पास पहुंचता है, वो दावा करता है कि टुकड़ों में बरामद लाश उसकी पसंदीदा पोर्न स्टार कैरल माल्टेसी उर्फ एंजी की है. इतना ही नहीं वो अजनबी शख्स अपने दावे की पुष्टि में पुलिस को कैरल के बदन पर मौजूद टैटू का भी जिक्र करता है. जिससे पुलिस को उसकी बात पर विश्वास हो जाता है. क्योंकि टुकड़ों में बरामद कैरल के शव के एक अंग के ऊपर टैटू भी पुलिस को मौजूद मिला था. पुलिस को कैरल के परिवार ने बताया था कि, जनवरी 2022 के बाद से कैरल ने उनका फोन रिसीव नहीं किया था. ऐसे में अगर कैरल जनवरी महीने से लापता थी, तो फिर वो कौन है जो कैरल के नाम पर ऑनलाइन नजर आ रहा था? वो कौन है जो कैरल के घर के रोजमर्रा के बिल को भी ऑनलाइन भरता रहा? वो कौन है जो पूल डॉन्स के ऑर्गेनाइजर से कैरल बनकर चैटिंग करता रहा?
इस बैंकर ने कैसे की कैरल की हत्या?
फोन ट्रेसिंग सिस्टम ने पुलिस को 43 साल के उस डेविड फोंटाना तक भी पहुंचा दिया जो खुद को पेशे से बैंकर बता रहा था. डेविड फोंटाना कैरल के साथ ही रहता था और कैरल के सारे पोर्न वीडियो भी वही बनाता था. पुलिस पूछताछ के दौरान आगे जो बात डेविड ने बताई उसे सुनकर किसी को भी काठ मार जाएगा. 12 जनवरी 2022 की रात दोनों को कमरे में पोल डांस शूट करना था. उसकी तैयारी भी हो चुकी थी. डेविड ने कैरल के हाथों को टेप से बांध दिया. उसके सिर पर काली पॉलीथिन डाल दी और भारी हथौंड़े से सिर पर वार करते हुए उससे देह संबंध बनाने लगा. उसी दौरान वो इतना खूंखार हो उठा कि उसने हथौड़े से कई दफा कैरल पर ताबड़तोड़ वार करके, उसे कत्ल कर डाला. मतलब कैरल 12 जनवरी 2022 को ही दिल दहलाने वाली मौत के मुंह में जा चुकी थी.
कातिल ने कैरल के चेहरे को हथौड़े से कुचलकर बिगाड़ दिया. उसके बाद कैरल का चेहरा जला दिया. ताकि उसे दुनिया में कहीं कोई पहचान ही न सके. फिर उसने पोर्न स्टार कैरल के शव को 27 टुकड़ों में बदल कर फ्रिजर में डाल दिया. एक महीने तक कैरल के शव के वे तमाम टुकड़े फ्रिजर में ही बंद रखे. फिर उन टुकड़ों को पॉलीथिन के 27 बैग में भरकर शहर से दूर पहाड़ी इलाके में फेंकना शुरू कर दिया था. इस दौरान उसने कत्ल के बाद भी कैरल को दुनिया के सामने जिंदा रखने का षडयंत्र रचा. इसके लिए उसने 19 मार्च 2022 तक ये किसी को पता नहीं लगने दिया कि, मशहूर पोर्न स्टार कैरल कत्ल की जा चुकी है. डेविड खुद ही कैरल का फोन इस्तेमाल करता और ऑनलाइन तमाम बिलों का भुगतान भी करता रहा. इतना ही नहीं जमाने की आंखों में धूल झोकने के लिए वो कैरल बनकर उसके मोबाइल पर चैटिंग भी करता रहा.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link