[ad_1]

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीजेपी के युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री को फोन पर हत्या करने की धमकी मिली है. बीजेपी नेता पवन पाल को शुक्रवार सुबह फोन करके एक अज्ञात व्यक्ति ने दस दिनों के अंदर उनकी हत्या करने की धमकी दी है. बीजेपी नेता पवन पाल जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के जहुरुद्दीनपुर गांव के रहने वाले हैं. वह काशी के बीजेपी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री है. शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजकर 6 मिनट पर उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर हत्या करने की धमकी दी.
अज्ञात आरोपी ने बीजेपी युवा मोर्चा के नेता पवन पाल को फोन पर धमकी देते हुए कहा कि, बड़ागांव चौक पर आओ, तुम्हारी नेतागिरी खत्म कर देंगे. इस पर जब पीड़ित ने पूछा की आखिर उनकी गलती क्या है ? तो पीड़ित नेता और बीजेपी दोनों के लिए अपशब्द बोलते हुए आरोपी ने कहा कि – “दस दिनों के अंदर तुम्हारी हत्या कर देंगे. पता भी नहीं चलेगा कि किस दुनिया मे तुम गए. तुम्हारी नेतागिरी खत्म हो जाएगी. फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि फोन रिकार्ड करना हो तो रिकार्ड कर लो, तुम्हें जो भी करना है कर लो.
छानबीन में जुटी पुलिस
दस दिनों के अंदर हत्या करने की धमकी दिए जाने के मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर सरपतहा थाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस की सर्विलांस टीम मोबाइल नम्बर को ट्रेस करने में जुट गई है. इस सबंध में शाहगंज के क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके विधि के अनुसार जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
CM योगी को भी मिल चुकी है धमकी
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पिछले कुछ समय पहले ऐसे ही एक मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने का धमकी भरा मैसेज व्हाट्सऐप पर भेजा गया था. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया था. अब बीजेपी के युवा नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
[ad_2]
Source link