[ad_1]

Saif Ali Khan पर बुधवार देर रात चाकू से हमला किया गया. हमलावर कौन है और कहां से आया? इसकी जांच फिलहाल पुलिस कर रही है. पर हमले के तुरंत बाद एक्टर को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. एक्टर की सर्जरी हो चुकी है, अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. इस वक्त घर में मौजूद हर शख्स शक के घेरे में है. हर किसी का सवाल यह है कि अगर शख्स बिल्डिंग के सीसीटीवी में नहीं दिखा, तो वो कहां से आया और गया. इस सवाल का जवाब भी यहां है.
दरअसल सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स फायर एस्केप स्टेयरकेस का इस्तेमाल करके घर में घुसा था. ऐसा कहा जा रहा है कि चोरी के इरादे से ही उसने घर में एंट्री की. जिसे बेटे जेह के कमरे में देखकर मेड चिल्लाई और सैफ अली खान बचाव करने आ गए. लेकिन इस दौरान उनपर हमला कर दिया गया.
क्यों सीसीटीवी में नहीं दिखा हमलावर?
सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चों जेह-तैमूर के साथ सतगुरु शरण में रहते हैं. 12वें फ्लोर पर उनका घर है, जहां एक्टर पर हमला हुआ है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए, पर कोई नहीं दिखा. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फायर एस्केप स्टेयरकेस के आसपास शायद कोई कैमरा न हो. लेकिन अपार्टमेंट में एक आरोपी की मूवमेंट देखी गई है. पूरे मामले को अंजाम देकर वो भाग निकला. खबर के मुताबिक, वो चोरी के इरादे से ही उनके अपार्टमेंट में आया था.
क्या होता है फायर एस्केप स्टेयरकेस?
दरअसल फायर एस्केप स्टेयरकेस आग लगने पर लोगों को बाहर निकालने के लिए बनाई जाती है. यह सीढ़ी बिल्डिंग के अंदर ही होती है. हालांकि, अलग से इसका रास्ता होता है. वहीं, यहां तक जाने के लिए कोई भी ओपन खिड़कियां या ओपन स्पेस नहीं होता.
लेकिन अब भी सवाल यह ही बना है कि, बिना किसी के मदद के यहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल है. तो फिर कैसे वो हमलावर यहां तक पहुंचा. अबतक सैफ अली खान का बयान दर्ज नहीं किया गया है. फिलहाल वो आईसीयू में हैं. जल्द ही वो भी पूरे मामले की जानकारी देंगे, जिसके बाद मामला क्लियर हो सकता है कि आखिर क्या, कब और कैसे हुआ?
[ad_2]
Source link