विस्तार
Follow Us
गूगल लेंस को हाल ही में एक अपडेट मिला है, जिसने ेप के लॉन्च होने के तरीके को बदल दिया है। अभी तक कैमरा टूल के माध्यम से सर्च करना एक टू स्टेप प्रोसेस था। पहले एप खोलने पर एक प्रीव्यू स्क्रीन दिखाई देती थी और उसके बाद व्यूफाइंडर वाले स्पेस पर टैप करने पर कैमरा खुलता था, लेकिन नए अपडेट के साथ गूगल लेंस के यूजर इंटरफेस (UI) को सरल बनाकर इसे सीधे कैमरा खोलने वाला बना दिया है। यह बदलाव उस रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें यह दावा किया गया था कि कंपनी ने ‘सर्कल टू सर्च’ को फिर से डिजाइन कर इसके इंटरफेस को बेहतर और आसान बनाया है।
Trending Videos
गूगल लेंस कैसे बना रहा है विजुअल लुकअप को आसान
[ad_2]