[ad_1]
अब साउथ इंडस्ट्री पहले जैसी नहीं रही. एक से बढ़कर एक फिल्में साउथ में बन रही हैं और ये फिल्में खूब कमाई भी कर रही हैं. कमाई के मामले में तो साउथ की फिल्में पूरी तरह से बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ रही हैं. ऐसा ही देखने को मिल रहा है एक्टर्स के साथ. पहले 2-4 साउथ एक्टर्स को छोड़ दिया जाए तो किसी भी साउथ के एक्टर्स भी ऐसे हैं जो अब बॉलीवुड के कलाकारों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. सिर्फ बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से ही ये साबित नहीं होता बल्कि साउथ स्टार्स को लेकर बढ़ती क्रेजी फैन फॉलोइंग भी इस बात का प्रमाण है कि साउथ इंडस्ट्री के अच्छे दिन चल रहे हैं. पिछले 4-5 सालों में पॉपुलर हुए कुछ साउथ एक्टर्स में एक नाम विजय सेतुपति का भी है.
विजय ने अपने करियर में अलग-अलग तरह की फिल्में की हैं. वे अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुके हैं. वैसे तो वे किसी के लिए भी इतना अंजान चेहरा नहीं रहे हैं. टीवी पर भी अगर आपने साउथ की फिल्में देखी होंगी तो इसमें आपने कभी न कभी, कहीं न कहीं विजय सेतुपति को जरूर देखा होगा. लेकिन साल 2024 उनके लिए सबसे लकी साल साबित हुआ. 2023 में वे शाहरुख खान की फिल्म जवान में लीड विलेन बने थे लेकिन इस फिल्म में शाहरुख अन्य किसी भी कलाकार पर पूरी तरह से हावी हो गए थे. लेकिन इसके बाद साल 2024 में आई महाराजा फिल्म ने सबकुछ बदल दिया.
4 साल 4 फिल्मों से बदल गई किस्मत
करीब 30 साल से विजय सेतुपति एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का हिस्सा रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी एक्टर को इंटरनेशनल स्टार बनने में काफी समय लग गया. पोस्ट कोरोना उन्हें कई सारी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. उन्होंने अपने पोटेंशियल का इस्तेमाल किया भी. लेकिन साल 2024 में अनुराग कश्यप के साथ आई उनकी फिल्म महाराजा ने सबकुछ बदल दिया और उन्हें इंटरनेशनल स्टार बना दिया. भारत में बंपर कमाई करने के बाद अब ये फिल्म दुनियाभर में छा रही है और विदेशों में इसका कलेक्शन काफी अच्छा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सनी देओल के कंधे पर चढ़कर अपनी किस्मत चमकाएंगे ये तीन FLOP एक्टर्स, BAAP से होगी दमदार वापसी?
इन फिल्मों से संवर गया करियर
वैसे तो विजय काफी समय से साउथ इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. लेकिन पिछले 4 सालों में 4 फिल्मों से उन्होंने जो भौकाल काटा है वो भी देखने वाली बात है. इस दौरान उनकी कई सारी फिल्में आईं. लेकिन उनकी फिल्म मास्टर ने सिनेमाघरों में बड़ा धमाका कर दिया था. इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद वे कमल हासन की फि्म विक्रम का भी हिस्सा थे. इस फिल्म ने भी 450 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था. वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान में उन्होंने लीड विलेन का रोल प्ले किया था.
इस फिल्म ने 1120 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं महाराजा फिल्म में लीड रोल प्ले कर के तो उन्होंने कमाल ही कर दिया. फिल्म बड़े कम बजट में बनी थी. इसके बाद भी फिल्म ने 200 करोड़ कमा लिए और अभी भी विदेशों में इसका जलवा जारी है साथ ही विजय सेतुपति का भी. कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी तो बस शुरुआत ही हुई है. विजय को तो आगे और गुल खिलाना है.
[ad_2]
Source link