एविक्शन का ऐलान करते हुए शिल्पा शिरोडकर के लिए बिग बॉस की तरफ से खास लेटर भेजा गया था. इस लेटर के साथ बिग बॉस ने कहा कि शिल्पा बिग बॉस के घर में ये आपकी आखिरी चिट्ठी है. शिल्पा इसी पल आपका बिग बॉस के घर का समय समाप्त होता है. लेकिन मैं आपको मामूली तरीके से अलविदा नहीं कहूंगा. आज आपको घर से बाहर खुद ओमंग कुमार लेकर आएंगे. शिल्पा आप सभी घरवालों से विदा लेकर ओमंग के साथ बाहर आ जाइए. बिग बॉस की सबसे बड़ी फैन घर में आई थी. आज आप ये घर छोड़कर जा राही हैं, तो एक ही बार कहूंगा ‘बिग फैन.’
बिग बॉस का लेटर पढ़ने के बाद खुद बिग बॉस ने शिल्पा से कहा कि शिल्पा, मैंने हमेशा सबसे कहा है मुंह पर बोला करें. दिल की बातें दिल में मत रखा करो. उन्हें शब्दों के जरिए बयान करो. लेकिन आज मैं ही अपने शब्दों से मुकर गया और मुझे ये बोलने में कोई शर्म नहीं कि मैंने आपके विदाई की अनाउंसमेंट भी नहीं की. अगर और साफ-साफ शब्दों में कहूं, तो मुझसे हुआ ही नहीं और इसलिए मैंने ये चिट्ठी का रास्ता चुना. बिग बॉस की बात खत्म होते ही, सबसे पहले विवियन डीसेना आकर शिल्पा शिरोडकर से मिले और उन्हें गले लगाते हुए वो खूब रोए. विवियन के बाद ईशा भी शिल्पा को गले लगाकर रोने लग गईं.
SHILPA SHIRODKAR’S EVICTION
KARANVEER FOR THE WIN #BB18 #Biggboss18 #KaranveerMehra #ChumVeer #ShilpaShirodkar #VivianDsena pic.twitter.com/N5kbHdbJAd
— The Dugouts (@dugoutsofficial) January 15, 2025
करणवीर और चुम का हुआ बुरा हाल
जब शिल्पा करणवीर से मिलने गईं, तब उन्होंने शिल्पा की तरफ देखते हुए कहा कि अरे, अब तक तो तुम रेडी भी नहीं थी. करणवीर और चुम दोनों शिल्पा के लिए बहुत रोए. ये पहला एविक्शन था, जहां विवियन डीसेना जैसा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आया. रजत दलाल ने और अविनाश मिश्रा ने भी शिल्पा से माफी मांगी.
Shilpa bids goodbye to the Bigg Boss house. Did you see this coming? Let us know in the comments!
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10:30 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@Shilpashirodkr pic.twitter.com/K1YufDzTsj
— ColorsTV (@ColorsTV) January 15, 2025
करणवीर ने दिया अपना मेडल
शिल्पा की विदाई से पहले करणवीर मेहरा ने ‘द करणवीर मेहरा’ शो कहते हुए फराह ने उन्हें दिया हुआ मेडल शिल्पा को दिया. आखिर में मराठी भाषा में बिग बॉस ने शिल्पा को ‘थैंक यू’ कहा और साथ ही ओमंग कुमार से भी बिग बॉस बोले कि अगर वो नहीं होते, तो ये मुश्किल जिम्मेदारी, बिग बॉस निभा नहीं पाते.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link