RelatedPosts
मैनपुरी। थाना औंछा पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक सूचना पर लखौरा जाने वाले मार्ग पर पिकअप सवार दो पशु चोरों को तमंचे, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पशु चोरों ने कई वारदात भी कबूल की। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने प्रेसवार्ता कर औंछा पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
Trending Videos
एसपी ने बताया कि मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष औंछा अनुज चौहान को सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी की वारदात अंजाम देने वाले पशु चोर पिकअप वाहन से वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर थानाध्यक्ष ने टीम के साथ औंछा लखौरा मार्ग हीरा रजवाह पुलिया के पास घेराबंदी कर पिकअप को रुकवा दिया। पिकअप रुकते ही उसमें सवार दो पशु चोरों ने भागने की कोशिश की। दोनों को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अपने नाम मोहसिन खान निवासी गांव अरनी, अलीगढ़ और साहिल निवासी गांव जिरौली, बुलंदशहर बताया। उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त पिकअप बरामद हुई।
निजामुद्दीन है पशु चोर गिरोह का सरगना
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग 12 हजार रुपये रात का किराया लेकर गाड़ी लेकर आते हैं। उन्हें रातभर का 12 हजार रुपये भूरा उर्फ निजामुददीन निवासी नदरई जनपद कासंगज देता है। निजामुददीन ही इनका सरगना है और वह चोरी किए गए पशुओं को अलीगढ़ स्थित कट्टीघर में बेच देता है। यह लोग किशनी क्षेत्र में दो बार, भोगांव में एक बार, पिकअप से पशु चोरी की घटनाएं अंजाम दे चुके हैं। किशनी में वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति घायल भी हो गया था।
[ad_2]