विस्तार
Follow Us
भारत ने पहले खो-खो विश्व कप के रोमांचक शुरुआती मुकाबले में नेपाल को 42-37 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया। भारत ने शुरुआती सात मिनट के खेल में 24-0 की बढ़त बनाई जबकि नेपाल ने अगले सात मिनट में 20 अंक जुटाए। मध्यांतर तक भारत के पास 24-20 की बढ़त थी। भारतीय टीम ने मध्यांतर के बाद 14 मिनट के खेल में 18 अंक बनाए जबकि नेपाल की टीम 17 अंक ही हासिल कर सकी।
Trending Videos
[ad_2]