[ad_1]
जालौर। जालौर जिले की स्पेशल टीम एवं थाना सायला पुलिस द्वारा शनिवार देर रात सिराणा टोल के पास नाकाबंदी में महाराष्ट्र नंबर के आयशर ट्रक से पंजाब निर्मित अवैध शराब के 500 कार्टन जब्त कर आरोपी तस्कर कोहला राम जाट पुत्र निंबाराम (25) निवासी रंगाला थाना बागोड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है। आरोपी पंजाब से शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था।
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी मोटाराम व सीओ गौतम जैन के सुपरविजन में शनिवार रात एसएचओ महेंद्र सिंह एवं डीएसटी प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में दोनों टीमों द्वारा सिराणा टोल के पास नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान महाराष्ट्र नंबर के एक आयशर ट्रक को रुकवा कर चेक किया। ट्रक में प्लास्टिक के कवर में ऊनी कंबल के टुकड़ों के नीचे मैकडॉवेल नम्बर1, रॉयल स्टैग एवं रॉयल चैलेंज व्हिस्की के पव्वों एवं बोतलों के कुल 500 कार्टन छुपाए हुए थे। पुलिस ने अवैध शराब सहित ट्रक जब्त कर आरोपी तस्कर कोहलाराम जाट को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। जिससे शराब की खरीद फरोख्त एवं इनसे जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
जब्त की गई शराब की प्रत्येक बोतलों पर से बैच नंबर घिसे हुए मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। थाना सायला पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, कुछ समय पहले भारतमाला से 307 कॉटन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किए थे। प्रथम दृष्टया पूछताछ में आरोपी ने पंजाब से गुजरात शराब ले जाना बताया है। इस कार्रवाई में डीएसटी सांचौर के कांस्टेबल मांगा राम की विशेष भूमिका रही।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link