[ad_1]
झालावाड़। झालावाड़ जिले की झालरापाटन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 200 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा, एक देशी पिस्टल, 6 कारतूस, 10.04 ग्राम एमडी ड्रग व एक क्रेटा कार सहित एक आरोपी फरहान पुत्र अब्दुल फरीद (19) तबेला रोड पीलखाना थाना कोतवाली झालावाड़ को गिरफ्तार किया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी के क्रम में एएसपी चिरंजी लाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेड़ा व एसएचओ हंसराज मीणा के नेतृत्व में थाना झालरापाटन पुलिस की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
आज रात गिरधरपुरा गांव के पास हाईवे के किनारे पुलिस को एक दुर्घटनाग्रस्त क्रेटा कार लावारिस हालत में खड़ी मिली। जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें रखे प्लास्टिक के कट्टों में दो क्विंटल 1 किलो 575 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा, एक अवैध देशी पिस्टल मिले। जिसे जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया गया।
एसपी तोमर ने बताया कि सांय कालीन गश्त के दौरान वेयरहाउस के पास पुलिस ने एक संदिग्ध युवक फरहान को पकड़ा। जिसकी तलाशी में 10.04 ग्राम एमडीएमए ड्रग मिली। इस पर एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे मादक पदार्थ तस्करी में लिय अन्य सहयोगियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link